रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ताजा बयान की वजह से एक बार फिर सर क्रीक की तरफ देश के लोगों का ध्यान गया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से हाल में पाकिस्तान की फौज ने सर क्रीक के सभी इलाकों में अपना मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, वो उसकी नीयत बताता है। रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर सर क्रीक के इलाके में पाकिस्तान की तरफ से कोई भी हिमाकत की गई, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि उसका इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। उन्होंने याद दिलाया कि 1965 की जंग में भारत की सेना ने लाहौर तक पहुंचने का सामर्थ्य दिखाया था और आज 2025 के साल में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता क्रीक से ही होकर गुजरता है।