Get App

सर क्रीक को लेकर पाकिस्तान लंबे समय से करता रहा है साजिश!

Sir Creek: जाहिर है, राजनाथ सिंह की तरफ से पाकिस्तान को कड़ी और साफ चेतावनी दी गई है। और चेतावनी भी गुजरात के कच्छ जिले के मुख्यालय भुज में विजयादशमी के मौके पर सैन्य छावनी में शस्त्रपूजा करते हुए दी गई है। ध्यान रहे कि कच्छ का ही दलदली हिस्सा है सर क्रीक, वो नाला, जिस पर पाकिस्तान अपना हक जताता है, वो भी बिना वजह

Brajesh Kumar Singhअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 9:57 PM
सर क्रीक को लेकर पाकिस्तान लंबे समय से करता रहा है साजिश!
सर क्रीक में सीमा की सुरक्षा करते भारतीय सुरक्षा बल

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ताजा बयान की वजह से एक बार फिर सर क्रीक की तरफ देश के लोगों का ध्यान गया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से हाल में पाकिस्तान की फौज ने सर क्रीक के सभी इलाकों में अपना मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है, वो उसकी नीयत बताता है। रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर सर क्रीक के इलाके में पाकिस्तान की तरफ से कोई भी हिमाकत की गई, तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि उसका इतिहास और भूगोल दोनों बदल जाएंगे। उन्होंने याद दिलाया कि 1965 की जंग में भारत की सेना ने लाहौर तक पहुंचने का सामर्थ्य दिखाया था और आज 2025 के साल में पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि कराची का एक रास्ता क्रीक से ही होकर गुजरता है।

जाहिर है, राजनाथ सिंह की तरफ से पाकिस्तान को कड़ी और साफ चेतावनी दी गई है। और चेतावनी भी गुजरात के कच्छ जिले के मुख्यालय भुज में विजयादशमी के मौके पर सैन्य छावनी में शस्त्रपूजा करते हुए दी गई है। ध्यान रहे कि कच्छ का ही दलदली हिस्सा है सर क्रीक, वो नाला, जिस पर पाकिस्तान अपना हक जताता है, वो भी बिना वजह।

संकेत साफ हैं, अगर पाकिस्तान ने सर क्रीक में कोई भी घुसपैठ की, अपने कदम आगे बढ़ाये, तो भारत उसका कड़ा जवाब देगा। और जवाब सिर्फ स्थानीय स्तर पर सीमित नहीं होगा, आगे बढ़कर कार्रवाई की जाएगी, इसलिए रक्षा मंत्री के बयान में कराची का जिक्र है।

पाकिस्तान का प्रमुख शहर है कराची, जो पाकिस्तान के अस्तित्व में आने के बाद वर्षों तक उसकी राजधानी रहा। सर क्रीक से कराची की दूरी भी खास नहीं, ढाई- तीन सौ किलोमीटर के आसपास। इसलिए राजनाथ सिंह पाकिस्तान और उसके सियासी-सैन्य हुक्मरानों को सर क्रीक से होते हुए कराची को जाने वाले रास्ते की याद दिला रहे हैं, ताकि किसी भ्रम या खुशफहमी में न रहे पाकिस्तान।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें