बिहार चुनाव 2025 के नतीजों के बाद लालू परिवार में मचा घमासान थमता नहीं दिख रहा है। वहीं लालू परिवार में चल रही खींचतान और बढ़ती ही नजर आ रही है। राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से दूरी बनाने का ऐलान किया है और भाई तेजस्वी पर बड़े आरोप भी लगाए हैं। वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरजेडी और लालू प्रसाद यादव के परिवार पर कड़ा हमला किया है। उन्होंने यह प्रतिक्रिया तब दी जब लालू यादव की बेटी और आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने अपने भाई व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए।
