2025 के बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद के दिनों में, RJD के भीतर चल रहे मंथन ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को फिर से चर्चा में ला दिया है। भाई तेजस्वी यादव की उनकी तीखी आलोचना और पार्टी से खुद को दूर करने के उनके फैसले ने राजनीति से दूर उनके जीवन के बारे में जिज्ञासा बढ़ा दी है। वर्तमान तूफान के पीछे दो दशक से भी ज्यादा समय पहले का ऐसा किस्सा छिपा, जो शायद बेहद ही कम लोगों को मालूम है। वो एक शादी, जिसे पुराने दोस्तों और अप्रत्याशित गठबंधनों ने आकार दिया था।
