Get App

रोहिणी आचार्य की शादी का वो अनसुना किस्सा- कैसे लालू यादव ने IAS दोस्त को बना लिया रिश्तेदार

परिवार के करीबी लोग बताते हैं कि राव रणविजय सिंह के साथ लालू प्रसाद यादव की लंबे समय से चली आ रही दोस्ती ही वो पुल बन गई, जिसने आखिरकार एक दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया। बिहार के प्रशासनिक हलकों में एक सम्मानित नाम, राव रणविजय सिंह ने UPSC परीक्षा पास की और भारतीय राजस्व सेवा में काम किया, इनकम टैक्स विभाम में कई पदों पर रहे

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 17, 2025 पर 5:13 PM
रोहिणी आचार्य की शादी का वो अनसुना किस्सा- कैसे लालू यादव ने IAS दोस्त को बना लिया रिश्तेदार
रोहिणी आचार्य की शादी का वो अनसुना किस्सा

2025 के बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद के दिनों में, RJD के भीतर चल रहे मंथन ने लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य को फिर से चर्चा में ला दिया है। भाई तेजस्वी यादव की उनकी तीखी आलोचना और पार्टी से खुद को दूर करने के उनके फैसले ने राजनीति से दूर उनके जीवन के बारे में जिज्ञासा बढ़ा दी है। वर्तमान तूफान के पीछे दो दशक से भी ज्यादा समय पहले का ऐसा किस्सा छिपा, जो शायद बेहद ही कम लोगों को मालूम है। वो एक शादी, जिसे पुराने दोस्तों और अप्रत्याशित गठबंधनों ने आकार दिया था।

परिवार के करीबी लोग बताते हैं कि राव रणविजय सिंह के साथ लालू प्रसाद यादव की लंबे समय से चली आ रही दोस्ती ही वो पुल बन गई, जिसने आखिरकार एक दोस्ती को रिश्तेदारी में बदल दिया। बिहार के प्रशासनिक हलकों में एक सम्मानित नाम, राव रणविजय सिंह ने UPSC परीक्षा पास की और भारतीय राजस्व सेवा में काम किया, इनकम टैक्स विभाम में कई पदों पर रहे।

उनका परिवार, जो मूल रूप से औरंगाबाद के पास दौंगर का रहने वाला है, काफी प्रतिष्ठित है। इस परिवार के कई सदस्य सरकारी सेवा में हैं। उनकी पत्नी एक प्रोफेसर थीं, जो बताता है कि ये परिवार कितना पढ़ा-लिखा है।

इसी पारिवारिक के कारण 24 मई 2002 को रोहिणी आचार्य और राव रणविजय सिंह के बेटे समरेश सिंह की शादी हुई। यह रिश्ता बहुत पहले, 1999 में तय हो गई था, जब रोहिणी जमशेदपुर के MGM मेडिकल कॉलेज में MBBS की पढ़ाई कर रही थीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें