Get App

JKBOSE 10th Result 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी, jkbose.nic.in पर ऐसे करें चेक

JKBOSE Class 10th Result 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 2024 क्लास 10वीं की प्राइवेट और बाई-एनुअल परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर परीक्षा देने वाले छात्र अपना परिणाम देखकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 7:06 PM
JKBOSE 10th Result 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे जारी, jkbose.nic.in पर ऐसे करें चेक
JKBOSE Class 10th Result 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं प्राइवेट और बाई-एनुअल परिणाम की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए गुड न्यूज है

JKBOSE Class 10th Result 2024: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 2024 कक्षा 10वीं की प्राइवेट और बाई-एनुअल परीक्षाओं के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो अभ्यर्थी कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं और अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जा सकते हैं। JKBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड हो चुके हैं। छात्र jkbose.nic.in पर जाकर अपने नतीजे देखकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने एवं डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी। रिजल्ट का PDF वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

छात्रों को स्कोरकार्ड के लिए कुछ दिन का इंतजार करना होगा। अभी उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं, लेकिन स्कोरकार्ड के लिए उन्हें अपने संबंधित स्कूल जाना होगा। जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं यानी माध्यमिक स्कूल प्राइवेट और द्वि-वार्षिक परीक्षाएं 24, 27, 29, 30 अगस्त एवं 2, 4, 6, 7, 9, 11 और 13 सितंबर, 2024 को आयोजित की थीं।

अधिकारियों के अनुसार, JKBOSE 10वीं प्राइवेट और बाई-एनुअल परिणाम 2024 का पासिंग पर्सेंटेज 34.69 है। 50,935 छात्रों में से 17,669 छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। जबकि 33,226 छात्र फेल हो गए हैं। परीक्षा गृह विज्ञान के पेपर से शुरू हुई और कंप्यूटर विज्ञान के पेपर के साथ समाप्त हुई। पेपर दोपहर की पाली में दोपहर 2 बजे से आयोजित किए गए थे।

ऐसे करें डाउनलोड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें