अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रह हैं और आपका मन बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने का है तो आपके लिए एक जरूरी और अच्छी खबर है। दरअसल बैंकिंग कार्मिक संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस एसओ अधिसूचना 2023-24 को जारी कर दिया है। इसके साथ ही आईबीपीएस ने पीओ एग्जाम के लिए भी नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। साथ ही इन दोनों ही पदों पर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसमें रजिस्ट्रेशन करके बैंक में नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आइये इस वैकेंसी से जुड़ी हर एक जानकारी के बारे में।
इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
IBPS PO और IBPS SO 2023-24 में रजिस्ट्रेश करने के लिए आप इसकी ऑफीशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त तक इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन दोनों ही परीक्षाओं के जरिए 4400 पदों पर उम्मीदवार सेलेक्ट किए जाएंगे। बैंक पीओ की पोस्ट के लिए 3049 उम्मीदवार और बैंक एसओ की पोस्ट के लिए 1402 उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाएगा।
इन पदों के लिए आयोजित कराई जाएगी परीक्षा
बैंक पीओ की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पब्लिक सेक्टर के सरकारी बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। वहीं बैंक एसओ की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पब्लिक सेक्टर बैंकों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर ट्रेनिंग दी जाएगी। एसओ के लिए प्री एग्जाम की तारीख 30 या फिर 31 दिसंबर हो सकती है। वहीं पीओ के लिए प्राइमरी एग्जाम की तारीख नवंबर में आ सकती है। इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए जनरल और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों से 850 रुपये जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कटेगरी के उम्मीदवारों से 175 रुपये की फीस ली जाएगी।