स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी बोर्ड ऑफ इंडिया (IBBI) में रजिस्टर्ड इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (EOI) मंगाए हैं। SBI ने बैंक से जुड़े इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी के मामलों को हैंडल करने के लिए EOI आमंत्रित किए हैं। इस बारे में एसबीआई ने 31 जुलाई को अखबारों में एक विज्ञापन दिया है। इसमें कहा गया है कि प्रोफेनल्स इस पद के लिए बैंक की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे बड़ा बैंक है।
एसबीआई ने कहा है, "इंटरेस्टेड इनसॉल्वेंसी प्रोफेशनल्स तय फॉरमैट में अप्लाई कर सकते हैं। EOI 11 अगस्त को शाम 5 बजे तक डिलीवर हो जाना चाहिए।" इससे पहले मार्च 2023 में एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा था कि बैंकरप्सी कानून बनने के बाद से बैंक इस बारे में जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहता है।
उन्होंने कहा, "IBC के बाद एक इकोसिस्टम बना है, जो बैड एसेट्स के निपटारे में मददगार साबित हो सकता है। इसलिए जब देश में ग्रोथ के मौके सामने आ रहे हैं, ऐसे ब्राउनफील्ड एसेट्स के लिए एक मार्केट बना है। यह बैंक और इनवेस्टर्स दोनों के लिए फायदे वाली बात है, जो ऐसे एसेट्स का फायदा उठाना चाहते हैं।"