76th Primetime Emmy Awards: Jeremy Allen White ने कॉमेडी सीरीज में जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट

76th Emmy Awards: Winners List: 76वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है। इसके साथ ही इस बार के विनर्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। रविवार को अमेरिका के लॉस एंजिल्स यह कार्यक्रम हुआ। इस सेरेमनी में Shogun से लेकर 'The Bear तक का नाम छाया रहा। Jeremy Allen White ने कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया

अपडेटेड Sep 16, 2024 पर 11:16 AM
Story continues below Advertisement
76th Emmy Awards: Winners List: नॉमिनेशन लिस्ट में बेस्ट ड्रामा सीरीज, बेस्ट कॉमेडी सीरीज, बेस्ट लिमिटेड सीरीज और बेस्ट एक्टिंग परफॉर्मेंस शामिल हैं।

दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शुमार एमी अवॉर्ड्स का हर साल स्टार्स और लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके साथ ही इंडियन ऑडियंस को भी इस अवॉर्ड सेरेमनी का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का 15 सितंबर को आयोजन किया गया। इस बार Shogun से लेकर 'The Bear तक का नाम सुर्खियों में रहा। Jeremy Allen White ने कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया। आइए जानते हैं कि 76वें एमी अवार्ड्स में किसे-किस कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है?

Anna Sawai को ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इसी सीरीज के एक्टर Hiroyuki Sanada ने बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में बाजी मारी है। करीब दो घंटे त चले इस कार्यक्रम में लोगों का खूब मनोरंजन हुआ।

यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट


बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज में Anna Sawai को (शोगुन के लिए मिला है।

सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज- Billy Crudup (द मॉर्निंग शो के लिए)

सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- Elizabeth Debicki (द क्राउन के लिए)

गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- Nestor Carbonell (शोगुन के लिए)

गेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- Michaela Coel (मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ)

बेस्ट डायरेक्शन ड्रामा सीरीज- शोगुन (डायरेक्टर Frederick E.O. Toye)

बेस्ट राइटिंग ड्रामा सीरीज- Slow Horses (राइटर- विल स्मिथ)

बेस्ट लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- Baby Reindeer (नेटफ्लिक्स)

बेस्ट टीवी मूवी- Quiz Lady (हूलू)

बेस्ट एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- Richard Gadd (Baby Reindeer के लिए)

पिछले साल इन सीरीज ने मारी थी बाजी

पिछले साल ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ को चौथे और फाइनल सीजन के लिए अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था। वहीं, कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘द बीयर’ को कॉमेडी कैटेगरी में 6 अलग-अलग अवॉर्ड मिले थे।

Renukaswamy Murder Case: एक्टर दर्शन ने मीडिया को किए आपत्तिजनक इशारे, रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोपी का चौंकाने वाला वीडियो वायरल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।