दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में शुमार एमी अवॉर्ड्स का हर साल स्टार्स और लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इसके साथ ही इंडियन ऑडियंस को भी इस अवॉर्ड सेरेमनी का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बीच कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में 76वें प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स का 15 सितंबर को आयोजन किया गया। इस बार Shogun से लेकर 'The Bear तक का नाम सुर्खियों में रहा। Jeremy Allen White ने कॉमेडी सीरीज में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया। आइए जानते हैं कि 76वें एमी अवार्ड्स में किसे-किस कैटेगिरी में अवॉर्ड मिला है?
Anna Sawai को ड्रामा सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इसी सीरीज के एक्टर Hiroyuki Sanada ने बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में बाजी मारी है। करीब दो घंटे त चले इस कार्यक्रम में लोगों का खूब मनोरंजन हुआ।
यहां देखिए विजेताओं की पूरी लिस्ट
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज में Anna Sawai को (शोगुन के लिए मिला है।
सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज- Billy Crudup (द मॉर्निंग शो के लिए)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- Elizabeth Debicki (द क्राउन के लिए)
गेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज- Nestor Carbonell (शोगुन के लिए)
गेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज- Michaela Coel (मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ)
बेस्ट डायरेक्शन ड्रामा सीरीज- शोगुन (डायरेक्टर Frederick E.O. Toye)
बेस्ट राइटिंग ड्रामा सीरीज- Slow Horses (राइटर- विल स्मिथ)
बेस्ट लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- Baby Reindeer (नेटफ्लिक्स)
बेस्ट टीवी मूवी- Quiz Lady (हूलू)
बेस्ट एक्टर लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज- Richard Gadd (Baby Reindeer के लिए)
पिछले साल इन सीरीज ने मारी थी बाजी
पिछले साल ड्रामा सीरीज ‘सक्सेशन’ को चौथे और फाइनल सीजन के लिए अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था। वहीं, कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘द बीयर’ को कॉमेडी कैटेगरी में 6 अलग-अलग अवॉर्ड मिले थे।