मशहूर एक्टर अतुल परचुरे नहीं रहे, 57 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से लड़ रहे थे कैंसर से जंग

अतुल परचुरे के परिवार ने अभी तक उनकी मौत के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। करीब एक साल पहले ये बताया गया था कि अतुल कैंसर से जूझ रहे हैं, अब उनके निधन की खबर आई है। पिछले साल एक यूट्यूब चैनल के साथ एक इंटरव्यू में, अतुल ने खुलासा किया था कि डॉक्टरों को पिछले साल उनके लीवर में 5 cm का ट्यूमर मिला था

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 9:03 PM
Story continues below Advertisement
मशहूर एक्टर अतुल परचुरे नहीं रहे, 57 साल की उम्र में हुआ निधन

मशहूर मराठी अभिनेता अतुल परचुरे का निधन हो गया है। वह 57 साल के थे। अतुल परचुरे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। उनकी मौत की खबर एसाकाल और लोकमत समेत कई मराठी न्यूज आउटलेट्स ने दी है। अतुल परचुरे के परिवार ने अभी तक उनकी मौत के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है। करीब एक साल पहले ये बताया गया था कि अतुल कैंसर से जूझ रहे हैं, अब उनके निधन की खबर आई है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल एक यूट्यूब चैनल के साथ एक इंटरव्यू में, अतुल ने खुलासा किया था कि डॉक्टरों को पिछले साल उनके लीवर में 5 cm का ट्यूमर मिला था।

उन्होंने पिछले साल कहा, “मेरी शादी के 25 साल पूरे हो गए थे। जब हम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड गए तो मैं ठीक था, लेकिन कुछ दिनों के बाद, मैं कुछ भी नहीं खा पा रहा था। उल्टी जैसा हो रहा था, और मुझे पता था कि कुछ तो गड़बड़ है। मेरे भाई ने बाद में मुझे कुछ दवाएं दीं लेकिन उनसे मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। कई डॉक्टरों के पास जाने के बाद मुझे अल्ट्रासोनोग्राफी कराने के लिए कहा गया। जब डॉक्टर ने ऐसा किया तो मैंने उसकी आंखों में डर देखा और मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में लगभग 5 सेंटीमीटर लंबा ट्यूमर है और यह कैंसरग्रस्त है। मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं ठीक हो जाऊंगा या नहीं, तो उन्होंने कहा, हां, आप ठीक हो जाएंगे।"


गलत डायग्नोज के कारण बिगड़ी थी तबीयत

उस समय, अतुल ने कहा कि उनका गलत डायग्नोज किया गया और इसके बाद उन्हें हेल्थ इश्यू का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, "डायग्नोज होने के बाद मेरी पहली प्रक्रिया गलत हो गई। मेरा पैंक्रियास पर इसका असर पड़ा और मुझे समस्याएं होने लगीं।"

उन्होंने आगे कहा, "गलत इलाज ने असल में हालत खराब कर दी। मैं चल भी नहीं पा रहा था। मैं बात करते समय लड़खड़ाने लगता था। ऐसे में डॉक्टर ने मुझे डेढ़ महीने तक इंतजार करने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर वे सर्जरी करेंगे, तो मुझे सालों तक पीलिया हो जाएगा और मेरे लीवर में पानी भर जाएगा या मैं बच नहीं पाऊंगा। बाद में, मैंने डॉक्टर बदले और सही दवा और कीमोथेरेपी ली।"

मराठी और बॉलीवुड में भी थे फेमस

सोमवार शाम, 14 अक्टूबर को मराठी अभिनेता जयवंत वाडकर ने अतुल की मौत पर प्रतिक्रिया दी। वह अतुल को बचपन से जानते थे। ABP माझा से बात करते हुए, अभिनेता ने कहा कि अतुल को मराठी नाटक सूर्याची पिल्लै में एक्टिंग करनी थी। उन्होंने कहा कि वे एक साथ रिहर्सल कर रहे थे, लेकिन अतुल को पांच दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

जहां वह मराठी फिल्म और थिएटर में लोकप्रिय थे, तो वहीं अतुल बॉलीवुड फिल्म जगत में भी जाने जाते थे। उन्होंने शाहरुख खान की बिल्लू, सलमान खान की पार्टनर और अजय देवगन की ऑल द बेस्ट जैसी फिल्मों में अभिनय किया। वह द कपिल शर्मा शो में भी नजर आए थे।

दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट के बीच रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि, कहा – अपनी बेदाग जिंदगी जीकर चले गए, देखें वीडियो

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 14, 2024 8:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।