Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह उनके घर पर हमलावर ने चाकू से हमला किया, इस हमले में बुरी तरह से घायल हो गए थे। इस हमले में सैफ को छह जगहों पर चोटें आई थी जिनमें से दो चोट रीढ़ की हड्डी के पास थी। चोट लगने के बाद सैफ अली खान अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे थे। सैफ अली खान पर हुए हमले से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस काफी हैरान थे। वहीं सैफ अली खान की तबीयत में अब तेजी से सुधार हो रहा है।
किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि एक सुपरस्टार के घर में कोई घुसकर हमला कर सकता है। हाल ही में एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने इस घटना के बारे में खुलकर बात की। सैफ ने बताया कि जब वह अस्पताल जा रहे थे तो रास्ते में तैमूर ने उनसे पूछा था कि, "क्या आप मरने वाले हैं?"।
बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने हमले के बाद के पल याद करते हुए बताया कि हमलावर उसी रास्ते से भाग गया, जिससे वह आया था। एक्टर ने कहा, "वह बच्चों के बाथरूम की नाली के पाइप से आया था। शायद उसे खुद भी ठीक से नहीं पता था कि वह कहां है।" सैफ ने बताया, "मैं खून से लथपथ था, दीवार से दो सजावटी तलवारें उतारी गईं और नौकर हरी उन्हें पकड़े खड़ा था। तैमूर ने यह सब देखा था। यह किसी फिल्म के सीन जैसा लग रहा था!" एक्टर ने बताया इस पूरी घटना का सबसे इमोशनल पल तैमूर को संभालना था। सैफ ने बताया, "हमने एक-दूसरे की ओर देखा, और तैमूर ने पूछा, 'क्या आप मरने वाले हो?' मैंने उससे कहा, 'नहीं, मैं ठीक हूं।'"
घबराहट के बीच करीना कपूर ने सैफ की चोट और बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखा। सैफ ने कहा, "हमने सोचा कि घुसपैठिए को पकड़ें, लेकिन करीना ने कहा 'नहीं, पहले अस्पताल चलो और जेह को भी सुरक्षित जगह ले जाना जरूरी है, क्योंकि हो सकता है वह अभी आसपास हो या और भी लोग हों।'" फिर सब जल्दी से नीचे आ गए। करीना रिक्शा या कैब ढूंढने की कोशिश कर रही थी। सैफ ने दर्द महसूस करते हुए कहा, "मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है।" करीना ने जवाब दिया, "तुम अस्पताल जाओ, मैं अपनी बहन के घर जा रही हूं।" वह लगातार फोन करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोई कॉल नहीं उठा रहा था।