Kapil Sharma : टीवी पर कॉमेडी का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे कपिल शर्मा को लोग काफी एरोगेंट इंसान कहते हैं। अक्सर सुनने में आता है कि कपिल शर्मा काफी घमंडी किस्म के इंसान हैं। खासकर सुनील ग्रोवर के साथ हुए झगड़े के बाद से तो कपिल पर घमंडी हो जाने के आरोप लगते रहे हैं। कपिल के शो में उनकी बुआ का रोल प्ले करने वाली एक बार अभिनेत्री उपासना सिंह ने भी कहा था कि कपिल इतने व्यस्त हो गए थे कि उन्हें ठीक से नमस्ते भी नहीं कर पाए। लेकिन राजीव ठाकुर ऐसा नहीं मानते। वह हाल ही कपिल के बचाव में उतरे। उन्होंने कहा कि कपिल शर्मा काफी दबाव से जूझ रहे हैं
बहुत प्रेशर में काम करते हैं कपिल शर्मा
"द ग्रेट इंडियन कपिल शो" के कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने कपिल का बचाव किया। उन्होंने कहा कि कपिल पर बहुत दबाव रहता हैऔर लोग इसे समझते नहीं हैं। राजीव ठाकुर ने कहा कि कपिल को 2 से 2.5 घंटे की स्क्रिप्ट याद रखनी होती है और वह हमेशा एक नई ऊर्जा के साथ शो में एंट्री करते हैं। इसके अलावा, उन्हें मेहमानों का स्वागत करना होता है, उन्हें आरामदायक महसूस कराना होता है और चैनल की टीम के साथ शो पर काम भी करना होता है। राजीव ने कहा कि, ‘अगर शो 10-12 सालों से सफलतापूर्वक चल रहा है, तो यह उनके प्रयास और कड़ी मेहनत की वजह से है। यह अहंकार की बात नहीं है। अगर मैं उनके जितना मशहूर हो गया, तो मैं भी अपना दिमाग खो सकता हूं।’
राजीव ठाकुर ने फिर कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से वह शोहरत को हैंडल करते हैं, वैसे कोई और नहीं कर सकता। राजीव ने यह भी कहा कि कपिल बहुत विनम्र हैं और उनके पास भले ही बहुत फेमस हो लेकिन वह हमेशा अपने फैंस से अच्छे तरीके से मिलते हैं। उन्होंने कपिल और सुनील के झगड़े पर भी बात की। उन्होंने कहा, "कौन नहीं लड़ता? अगर उनका झगड़ा बहुत बड़ा था तो वे आज भी एक-दूसरे के साथ कैसे काम कर रहे हैं?" उन्होंने बताया कि कपिल और सुनील अब भी एक-दूसरे के साथ शूटिंग करते हैं और शूटिंग के बाद भी साथ बैठते हैं। राजीव ने कहा कि कपिल और सुनील दोनों का शो में न होना एक-दूसरे को नुकसान नहीं पहुँचाता था। उनका कहना था कि दोस्ती का दिखावा नहीं किया जा सकता।