Pushpa 2 Leaked Online: पुष्पा 2 धमाकेदार तरीके से सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म दर्शकों को काफी पंसद आ रही है। फिल्म को देखने के बाद लोग इसका रिव्यू भी सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग ने पहले ही पिछले कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े थे, अब रिलीज के बाद पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म होने वाली है। दोपहर 1 बजे तक पुष्पा 2 ने भारत में रिलीज सभी चार भाषाओं में कुल 52.73 करोड़ तक की कमाई कर ली है।
यह फिल्म आज ही सिनेमाघरों में आई है। इसकी कमाई का आकड़ा अभी और तेजी से बढ़ेगा। इन सब के बीच फिल्म के मेकर्स को तगड़ा झटका लग गया है। क्योंकि फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घटों बाद यह फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे फिल्म की कमाई पर भी नुकसान पड़ सकता है।
पाइरेसी का शिकार बनी फिल्म
साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ की आगे की कहानी 'पुष्पा 2' में दिखाया गया है। इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 5 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दी है अभी इस मूवी के कुछ शो ही थिएटर्स में चले होंगे की यह फिल्म पाइरेसी का शिकार बन गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म ऑनलाइन कई साइट्स पर आसानी से मिल जा रही है। इसको आप कई भाषाओं में और अलग-अलग HD क्वालिटी में आसानी से डाउनलोड करके देख सकते हैं। ‘पुष्पा 2’ के लगभग सभी शो ही हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म के ऑनलाइन लीक से मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है, इसका असर फिल्म की कमाई में भी पड़ सकता है।
कहां से शुरू होती है फिल्म
फिल्म की कहानी वही से शुरू होती है जहां पर पहले पार्ट पुष्पा: द राइज को छोड़ा गया था, जहां पर लाल चंदन तस्करी करने वाले पुष्पराज (अल्लू अर्जुन) अब मजदूर नहीं है वह अब काफी बड़ा आदमी बन गया है। इसमें लाल चंदन की कालाबाजारी नेशनल नहीं बल्कि अब इंटरनेशनल लेवल पर होने लगी है। पिछले सीजन का एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) नाम का ग्रहण इस पार्ट में भी है। दोनों के बीच काफी खींचतान चलती रहती है। वहीं फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग की बात करें तो सभी ने बेहतरीन एक्टिंग की है। पुष्पा के रूप में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर दर्शकों पर अपनी छाप छोड़नें में सफल रहे। श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना भी कमाल की लग रही है। वहीं बात करें फिल्म के खलनायकों की तो फहाद फासिल की एक्टिगं ने सबका दिल जीत लिया। फहाद के अलावा तारक पोनप्पा और जगपति बापू ने भी अपना काम अच्छे से किया है।