Pushpa The Rule Review: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2' की क्रेज लोगों को दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। फिल्म आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज होने के पहले से एडवांस बुकिंग से फिल्म ने धुंआधार कमाई कर ली थी। वहीं अब रिलीज होते ही ये रिकॉर्ड पर रिकार्ड बनाए जा रही है। पुष्पा 2 फिल्म का पहला रिव्यू सामने आया है, इस फिल्म में सभी कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है, लेकिन इस फिल्म में खलनायक के रूप में फहाद फासिल ने भी काफी अच्छा अभिनय किया है। आइए जानते हैं कैसी है पुष्पा 2 की कहानी।
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अभिनीत फिल्म पुष्पा 2 की पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं। फिल्म का पहला रिव्यू काफी अच्छा रही हैं। अल्लू अर्जुन एक बार फिर पुष्पा राज के रूप में शानदार वापसी की और यह उनके फैंस को काफी पसंद आया। सुकुमार द्वारा निर्देशन में बनी पुष्पा 2 का लोगों में क्रेज देखकर लग रहा है कि यह फिल्म पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। वहीं पुष्पा फिल्म का 'पुष्पा नाम समझकर फ्लावर समझे क्या, फायर है मैं' ये डॉयलाग हर किसी के जुबान पर है।
फिल्म की कहानी वही से शुरू होती है जहां पर पहले पार्ट पुष्पा: द राइज को छोड़ा गया था। इस पार्ट में फिल्म आगे बढ़ती है, जहां पर लाल चंदन तस्करी करने वाले पुष्पराज (अल्लू अर्जुन) अब मजदूर नहीं है वह अब काफी बड़ा आदमी बन गया है। वहीं पुष्पा, श्रीवल्ली (रश्मिका मंदाना) के साथ शादी करके अपना घर बसा लेता है। इसमें लाल चंदन की कालाबाजारी नेशनल नहीं बल्कि अब इंटरनेशनल लेवल पर होने लगी है। पिछले सीजन का एसपी भंवर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) नाम का ग्रहण इस बार भी कायम है। दोनों के बीच खींचतान चलती रहती है। एसपी भंवर सिंह शेखावत, पुष्पा की जिंदगी में कौन सा भूचाल लाता है। इन दोनों की लड़ाई कौन से मोड़ पर आकर खत्म होती है, यह सब देखने के लिए आपको थिएटर में जाना होगा।
दर्शकों को कैसी लगी ये फिल्म
फिल्म देखने आए एक दर्शक ने बताया, "पुष्पा2 का पहला भाग अच्छा है। फिल्म वहीं से शुरू होती है, जहां से खत्म हुई थी। कई बार थोड़ी लंबी है, लेकिन सुकुमार ने ड्रामा को बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है। फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन के बीच आमना-सामना शानदार था। जथारा सीक्वेंस का इंतजार नहीं कर सकता!" वहीं फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भी फिल्म को "मेगा ब्लॉकबस्टर" बताया है। उन्होंने ट्वीट किया, "वाइल्डफायर एंटरटेनर, सभी मामलों में ठोस फिल्म। सभी पुरस्कार अल्लू अर्जुन के लिए सुरक्षित हैं। वह शानदार से भी बढ़कर हैं। सुकुमार एक जादूगर हैं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है।" फिल्म के प्रशंसक और आलोचक दोनों ही पुष्पा 2 को एक बड़ी हिट बता रहे हैं, जिसमें अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर अपनी बेजोड़ स्टार पावर साबित की है। एक और बड़ी सफलता के लिए मंच तैयार है।
कैसी है कलाकारों की एक्टिंग
पुष्पा 2 में सभी कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की है। पुष्पा के रूप में अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ी। श्रीवल्ली के किरदार में रश्मिका मंदाना भी कमाल की लगी है। वहीं बात करें फिल्म के खलनायकों की तो फहाद फासिल की एक्टिगं ने सबका दिल जीत लिया। फहाद के अलावा तारक पोनप्पा और जगपति बापू ने भी अपना काम अच्छे से किया है।