Pushpa 2 OTT Release Date: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' के रिलीज होने के बाद से ही कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म रिलीज होने के 53 दिन बाद भी यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में पिछले कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही फैंस को इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार था। अब ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आने वाली है। आइए जानते हैं अल्लु अर्जुन की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं।
इन दिन रिलीज हो सकती है फिल्म
वेबसाइट बिंग्ड के मुताबिक, अल्लु अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ 30 जनवरी 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो सकती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के ओटीटी राइट्स को भारी किमत पर खरीदा है। वहीं 'पुष्पा 2' के ओटीटी रिलीज के बारे में अभी तक फिल्म मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
56 दिन बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी
बता दें कुछ दिनों पहले ‘पुष्पा 2’ के निर्माताओं ने बताया था कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के 56 दिन बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी। एक बयान में कहा गया था, "पुष्पा 2: द रूल की ओटीटी रिलीज को लेकर अफवाहें हैं। इस सबसे बड़े हॉलिडे सीजन में सिर्फ बड़े स्क्रीन पर सबसे बड़ी फिल्म 'पुष्पा 2' का मजा लें। यह फिल्म 56 दिन पहले किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं आएगी! यह #WildFirePushpa है, जो केवल दुनिया भर के सिनेमाघरों में ही देखने को मिलेगी।" फिल्म मेकर्स के इस पोस्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ 29 या 30 जनवरी तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो सकती है।
सुकुमार द्वारा डायरेक्शन में बनी फिल्म 'पुष्पा 2' में अल्लु अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मूख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अब तक सिनेमाघरों में 53 दिनों का सफर पूरा कर चुकी है और दुनियाभर में 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। वहीं फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 1232.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 'पुष्पा 2' देश में कमाई करने वाली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।