Allu Arjun: अल्लू अर्जुन ने शराब और पान मसाला के विज्ञापन को ठुकराया, इतने करोड़ का मिला था ऑफर

रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 अभिनेता ने एक शराब के ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया है। जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जून को इस ब्रांड के विज्ञापन के लिए 10 करोड़ रुपये ऑफर की गई थी

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 11:09 AM
Story continues below Advertisement
इससे पहले अभिनेता ने एक पान मसाला के विज्ञापन को करने से इनकार कर दिया था

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने पिछले दिनों पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी राशि को अस्वीकार करने के बाद सुर्खियां बटोरी थी। इस बीच साउथ स्टार ने एक शराब ब्रांड को ठुकराकर सुर्खियां में है, जिसने उन्हें करोड़ों रुपये की पेशकश की थी।

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता ने रमी गेम्स और सिगरेट ब्रांड्स (Rummy games and Cigarette brands) को रिजेक्ट कर दिया है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अल्लू अर्जुन को इसके लिए मोटी रकम की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने पान मसाला ब्रांड को बढ़ावा देने से इनकार कर दिया।

रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 अभिनेता ने एक शराब के ब्रांड को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये के ऑफर को ठुकरा दिया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबलन ने ट्वीट कर बताया कि अल्लू अर्जुन ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 7.5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं। विजयाबलन के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने गुटखा और शराब कंपनियों से मिले 10 करोड़ रुपये के ऑफर को अस्वीकार कर दिया है।


ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर कैंपेन कमेटी का प्रमुख बनने का ऑफर ठुकराया, नियुक्ति के कुछ घंटे बाद ही दिया इस्तीफा

अभिनेता ने अपने सिद्धांतों के खिलाफ जाकर इस विज्ञापन को करना स्वीकार नहीं किया। पैन इंडिया स्टार ने हमेशा अपने फैंस को सामाजिक कारणों की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस फैसले के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही हैं।

इससे पहले भी अभिनेता ने एक पान मसाला के विज्ञापन को करने से इनकार कर दिया था। इसके पीछे वजह यह थी कि अल्लू अर्जुन खुद तंबाकू का सेवन नहीं करते हैं। ऐसे में वह नहीं चाहते कि उनके फैंस उन्हें इन उत्पादों के विज्ञापन में देखने के बाद इनका सेवन करना शुरू कर दें।

बस ऑफिस और घर दोनों में 100 से अधिक पेड़ लगाकर स्टार ने हमेशा एक हरे और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा दिया है। फिलहाल, अल्लू अर्जुन और उनके लाखों फैंस पुष्पा 2 के रिलीज होने का इंतजार कर रहें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 17, 2022 11:06 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।