अपनी पहली फिल्म हिट‌ देने के बाद भी खुद को फ्लॉप मानने लगे थे ऋतिक रोशन, ये एक्ट्रेस बनी थी वजह!

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने अपने करियर की शुरुआत की थी। दोनों की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अमीषा पटेल ने एक्टर को लेकर एक दिलचस्प बात बताई। एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म के हिट होने के बाद ऋतिक अपने करियर को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो गए थे

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
Ameesha-Hrithik: अमीषा ने बताया 'कहो ना प्यार है' के बाद फ्लॉप फिल्मों से परेशान हो गए थे ऋतिक

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन ने एक साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी। 21 जनवरी 2000 दोनों ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह फिल्म दोनों के लिए काफी लकी साबित हुई थी। इस फिल्म की रिलीज के बाद दोनों ही बॉलीवुड के सुपरस्टार बन गए थे। अमीषा पटेल इस फिल्म के बाद 'गदर' में नजर आई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था।

इसमें सनी देओल के साथ वह मुख्य भूमिका में नजर थी। इस फिल्म के सिनेमाघरों में गदर मचाने के बाद ऋतिक रोशन ने अमिषा पटेल से ऐसा कुछ कह दिया जिसको वह आज तक नहीं भूल पाईं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने ऋतिक रोशन की उन बातों को याद किया।

लगातार फ्लॉप से परेशान थे ऋतिक


सिद्धार्थ कन्नन के साथ की गई बातचीत में अमीषा ने बताया कि, "वह आज भी ऋतिक के साथ संपर्क में है। गदर 2 की सफलता के लिए ऋतिक के पिता डायरेक्टर राकेश रोशन ने उनको बधाई दी थी।" एक्ट्रेस ने आगे बताया कि, "कहो न प्यार है के बाद ऋतिक की कई फिल्में फ्लॉप हो रही थी, जिससे वह काफी परेशान थे। हमारी पहली फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई थी, जिसके बाद डाउन फॉल होना आपको सबसे ज्यादा परेशान करता है। उन्होंने मुझ से कहा कि अमीषा आपने दूसरी फिल्म गदर दी है और में लगातार फ्लॉप दिए जा रहा हूं।" कहो ना प्यार है के बाद आई ऋतिक की फिजा, मिशन कश्मीर, आप मुझे अच्छे लगने लगे फिल्मों को उतनी सफलता नहीं मिली। ऋतिक की यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई।

अमीषा ने किया खुलासा

अमीषा ने आगे कहा," जब अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर ऋतिक परेशान होने लगे तो मैंने उनसे कहा कि आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है वक्त सबका बदलता है। एक्ट्रेस ने आगे कहा, "हम दोनों सेट पर इस बात पर डिस्कस करते थे कि किस तरह से एक शुक्रवार को ऋतिक इस देश के पीएम के बाद सबसे पावरफुल इंसान बन जाते हैं। फिर अगले ही शुक्रवार को दर्शक उनकी फिल्मों को पसंद नहीं करते हैं। ये किस तरह की दुनिया है। लेकिन मुझे यह पता था की वह वापसी जरूर करेंगे। तीन साल बाद जब मैंने ‘कोई… मिल गया’ फिल्म की घोषणा सुनी उसके तुरंत बाद मुझे लगा कि 'अब ऋतिक वापस आने वाले हैं।"

सही साबित हुआ अमीषा का भरोसा

इसके कुछ सालों बाद आखिरकार अमीषा का भरोसा सही साबित हुआ। कुछ सालों बाद ऋतिक 'कोई मिल गया' के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की। उनके पिता राकेश रोशन द्वारा निर्देशित यह फिल्म विज्ञान-फाई ड्रामा थी। जिसने ऋतिक के करियर को एक नई ऊंचाई दी। इस बाद ऋतिक मे एक के बाद कई हिट फिल्में दी। जिसमें जोधा अकबर, कभी खुशी कभी गम,जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, कृष जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी।

Karan Arjun Re-Release: 29 साल बाद एक बार फिर रिलीज होगी शाहरुख और सलमान की फिल्म, ऋतिक ने शेयर किया सालों पुराना किस्सा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।