Amitabh Bachchan: बहू ऐश्वर्या को लेकर जब अमिताभ बच्चन ने तोड़ी थी चुप्पी, आखिरी सांस तक लड़ने की कही थी बात

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन अक्सर काफी शांत रहते हैं। लेकिन सालों पहले जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ कुछ बातें कही गईं थी तो अमिताभ बच्चन के सब्र का बांध टूट गया। बिग बी ने ऐश्वर्या को लेकर एक पब्लिकेशन को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐश्वर्या उनकी बहू नहीं बल्कि बेटी जैसी हैं और उनके बारे में कोई भी गलत बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 8:27 PM
Story continues below Advertisement
Amitabh Bachchan ने कहा था कि ऐश्वर्या उनके लिए बहू नहीं बल्कि बेटी जैसी हैं, अगर कोई उनका अपमान करेगा तो वे उनके लिए हमेशा खड़े होंगे

Amitabh Bachchan: साल 2024 में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच खटपट की अफवाहों ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी। इन अफवाहों पर ऐश्वर्या और अभिषेक में से किसी ने भी कोई भी रिएक्शन नहीं दिया। साल के अंत में ऐश्वर्या और अभिषेक को कई बार साथ देखा गया जिसके बाद से दोनों के तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया। अमिताभ बच्चन ने भी तब कई क्रिप्टिक पोस्ट के किया था, जिसमें उन्होंने काफी कुछ लिखा था।

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स बिग बी ने अपनी बहू के लिए कभी कोई पोस्ट नहीं किया। लेकिन क्या आपको पता हैं कि सालों पहले जब उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के खिलाफ कुछ बातें कही गईं थी तो अमिताभ बच्चन के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सभी को जमकर लताड़ लगाई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

साल 2010 की है ये घटना


यह घटना है साल 2010 की जब मुंबई के एक टैब्लॉइड ने यह दावा किया कि पेट की टीबी (स्टमक ट्यूबरक्यूलोसीस) की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन कभी प्रेग्नेंसी कंसीव नहीं कर पाएंगी। जब यह खबर अमिताभ ने पढ़ी तो उन्होंने इसे प्राइवेसी का उल्लंघन मानते हुए अपने ब्लॉग पर मीडिया की इस हरकत की कड़ी आलोचना की। उन्होंने टैब्लॉइड द्वारा फैलाई गई झूठी और असंवेदनशील जानकारी की निंदा करते हुए ऐश्वर्या राय और बच्चन परिवार के निजता के अधिकार का मजबूती से बचाव किया था। अमिताभ ने कहा ऐसी रिपोर्टें काफी दुख पहुचाती है, खासकर तब जब वे स्वास्थ्य जैसे व्यक्तिगत और संवेदनशील मामलों से संबंधित हों।

'आखिरी सांस तक उसके लिए लड़ूंगा'

बिग बी ने अपने ब्लाग में ये लिखा था, "मैं आज आपको गहरी पीड़ा, दर्द और घृणा के साथ लिख रहा हूं। यह लेख पूरी तरह से झूठा, पूरी तरह से मनगढ़ंत, निराधार, असंवेदनशील और पत्रकारिता के सबसे निम्न स्तर को दर्शा रहा है।" जिसे बाद में पीटीआई और रेडिफ ने प्रकाशित किया था।

अमिताभ बच्चन ने आगे कहा था, "मैं अपने परिवार का मुखिया हूं। ऐश्वर्या उनके लिए बहू नहीं बल्कि बेटी हैं। वह मेरे घर की एक महिला है। अगर कोई उसके बारे में अपमानजनक बातें करेगा, तो मैं अपनी आखिरी सांस तक उसके लिए लड़ूंगा। अगर आपको अभिषेक या मुझे कुछ कहना है तो मैं इसको बर्दाश्त कर लूंगा। लेकिन अगर आप मेरे घर की महिलाओं पर कुछ बेकार बोलेंगे तो मैं इसको बर्दाश्त नहीं करूंगा।" बात दें ऐश्वर्या राय ने 16 नवंबर 2011 को बेटी आराध्या को जन्म दिया।

Allu Arjun Bail: संध्या थिएटर मामले में अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, कोर्ट ने एक्टर को दी जमानत

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 03, 2025 7:34 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।