Allu Arjun Bail: सध्या थिएटर भगदड़ मामले में पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई है। इससे पहले एक्टर को हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत दी थी। अब उनको रेगुलर जमानत मिल गई है। बता दें हैदराबाद में 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार भी किया था।
अदालत ने पहले सोमवार को अभिनेता की जमानत याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रखा था। जिसके बाद आज कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दे दिया। कोर्ट ने जमानत की शर्तों के तहत अभिनेता को 50 हजार रुपये की दो जमानत राशियां जमा करने का आदेश दिया है।
अल्लू अर्जुन को कब गिरफ्तार किया गया
अभिनेता अल्लू अर्जुन को संध्या थिएटर भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और नामपल्ली अदालत में पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बाद में उनको 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी गई थी। 27 दिसंबर को अल्लू अर्जुन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अदालत में पेश हुए थे। उस दिन कोई फैसला नहीं आया और केस की सुनवाई 30 दिसंबर तक टाल दी गई। अब इसे आगे बढ़ाकर 3 जनवरी 2025 कर दिया गया था।
हैदराबाद पुलिस कर चुकी है पुछताछ
वहीं इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछताछ की है। उनकी अंतरिम जमानत को चुनौती देने के लिए अदालत में याचिका दायर करने की योजना बनाई है। पुलिस का आरोप है कि 4 दिसंबर को अभिनेता को थिएटर छोड़ने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिससे वहां पर भगदड़ की स्थिति बनी। इस पर अभिनेता की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
'पुष्पा 2'की रिलीज से पहले 4 दिसंबर की रात को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' का प्रीमियर शो रखा गया था। फिल्म के प्रीमियम के दौरान देर रात को अचानक से अल्लू अर्जुन थिएटर में अपने फैन्स से मिलने पहुंचे। एक्टर के पहुंचने की खबर मिलते ही लोग उनकी एक झलक पाने के लिए संध्या थिएटर में काफी भीड़ जमा हो गई थी। अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोग एक दूसरे को धक्का देकर आगे बढ़ने लगे जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में एक 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई और उसका आठ साल का बच्चा घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।