Anupam Kher ने जब खरीदी कंघी, आदमी की जिंदादिली ने जीत लिया दिल, इमोशनल कर देगा वीडियो

Anupam Kher ने हाल ही में एक वीडियो शेयर की। वीडियो सिग्नल पर कंघी बेचने वाले एक आदमी राजू की है। राजू अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए बीस रुपए की कंघी बेचता है। कभी बिकती है तो कभी बिकती नहीं है। कई बार तो खाली हाथ घर जाना होता है। ऐसे में अनुपम खेर से मुलाकात और एक कंघी बेचने पर उसके चेहरे की स्माइल आपका दिन बना देगी-

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 3:15 PM
Story continues below Advertisement
अनुपम खेर की वीडियो हुई वायरल राजू ने दिल जीत लिया।

Anupam Kher कमाल के एक्टर होने के साथ एक बेहद दरियादिल इंसान भी है। वरना कोई बाल ना होने पर कंघी क्यों ही खरीदेगा। सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर अकसर लोगों से जुड़े रहना उन्हें अच्छा लगता है। जहां भी जाते हैं वहां के अनुभवों को लोगों के साथ शेयर करना उन्हें अच्छा लगता है। ऐसे ही गाड़ी से ट्रैवल करते हुए उन्हें सड़क पर उम्रदराज राजू मिल गए। राजू कंघी बेच रहे थे और अनुपम खेर (Anupam Kher Viral Video) ने उनसे बातों ही बातों में कंघी तो खरीदी लेकिन दिल राजू ने जीत लिया। टूटे दांत, चेहरे पर मासूमियत और चेहरे पर अनुभवों की झुर्रियां लिए राजू अपने जन्मदिन पर लोगों की रहमदिली के लिए शीशे खटका रहे थे। तभी अनुपम खेर से जा टकराए, फिर देखिए क्या हुआ-

Anupam Kher ने सिग्नल पर खरीदी कंघी

अनुपम खेर के सामने खिड़की पर खड़े इस आदमी का नाम राजू है। हाथ में कंघी है और आंखों में कभी ना हार मानने वाला जज्बा। अनुपम खेर पूछते हैं क्या नाम है आपका-सामने से जवाब आता है राजू। अनुपम खेर फिर कहते सुनाई दे रहे हैं कि राजू आप कंघी बेच रहे हो, मुझे कंघी बेचना थोड़ा सा गलत हो जाएगा। सामने से राजू भी हामी भरता है और कहता है सही बात है! एक्टर आगे कहते हैं कि आज आपका बर्थडे है-हैपी बर्थडे। घाटकोपर के रहने वाले राजू कंघी बेचने के लिए लक्ष्मीकांत चौक तक पैदल आते हैं। जब उनसे कंघी का मूल्य पूछा गया तो उन्होंने आंखें भरकर बीस रुपए बताया। अनुपम खेर ने पूछा कि कितनी कंघी बिक जाती है? इसपर राजू का हाव-भाव ही उसकी दयनीय स्थिति का सारा लेखा जोखा सामने रख देता है।


Anupam Kher को देख आदमी का बन गया दिन

उनकी ईमानदारी ने अनुपम खेर का दिल पिघला दिया। अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें कंघी की जरूरत नहीं है। इसके बाद राजू के हाथ में 200 का नोट थमा देते हैं। राजू भी ठहरे जेंटलमैन कंघी देकर ही माने। बोले-'आपके एक खरीदने से मेरा सारा कंघी बिक जाएगा।' बातों ही बातों में राजू ने अनुपम खेर को पहचान लिया कहते हैं - आप अनुपम खेर हो ना! जिस मासूमियत से राजू ये पूछते हैं अनुपम खेर भी उतने ही प्यार से इसका जवाब देते हैं। फिर 200 रुपए उन्हें और थमा देते हैं और हैपी बर्थडे राजू बोलते हैं।

'इमेज बनाने से ज्‍यादा जरूरी है लोगों की जान बचाना', अनुपम खेर ने PM मोदी को दी नसीहत

अनुपम खेर ने आदमी की ऐसे की मदद

कैप्शन में अनुपम खेर ने सारे वीडियो का सार लिखा और बताया कैसे उनके जन्मदिन पर कंघी खरीदना उनके लिए अच्छी शुरुआत हो सकता है। लोगों की सबसे बड़ी पूंजी उनके गुण होते हैं। कई बार आपके पास सब होकर भी कुछ नहीं होता है और कई बार कुछ नहीं होकर भी सबकुछ। आंखों में उज्ज्वल भविष्य के सपने संजोए राजू ने अपनी जिंदगी के कई पतझड़ यूंही गुजार दिए होंगे लेकिन अनुपम खेर से मुलाकात उनके जीवन में नया बसंत लेकर आएगी।

Kamna Lakaria

Kamna Lakaria

First Published: Feb 15, 2024 12:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।