Anupam Kher कमाल के एक्टर होने के साथ एक बेहद दरियादिल इंसान भी है। वरना कोई बाल ना होने पर कंघी क्यों ही खरीदेगा। सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर अकसर लोगों से जुड़े रहना उन्हें अच्छा लगता है। जहां भी जाते हैं वहां के अनुभवों को लोगों के साथ शेयर करना उन्हें अच्छा लगता है। ऐसे ही गाड़ी से ट्रैवल करते हुए उन्हें सड़क पर उम्रदराज राजू मिल गए। राजू कंघी बेच रहे थे और अनुपम खेर (Anupam Kher Viral Video) ने उनसे बातों ही बातों में कंघी तो खरीदी लेकिन दिल राजू ने जीत लिया। टूटे दांत, चेहरे पर मासूमियत और चेहरे पर अनुभवों की झुर्रियां लिए राजू अपने जन्मदिन पर लोगों की रहमदिली के लिए शीशे खटका रहे थे। तभी अनुपम खेर से जा टकराए, फिर देखिए क्या हुआ-
Anupam Kher ने सिग्नल पर खरीदी कंघी
Anupam Kher को देख आदमी का बन गया दिन
उनकी ईमानदारी ने अनुपम खेर का दिल पिघला दिया। अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें कंघी की जरूरत नहीं है। इसके बाद राजू के हाथ में 200 का नोट थमा देते हैं। राजू भी ठहरे जेंटलमैन कंघी देकर ही माने। बोले-'आपके एक खरीदने से मेरा सारा कंघी बिक जाएगा।' बातों ही बातों में राजू ने अनुपम खेर को पहचान लिया कहते हैं - आप अनुपम खेर हो ना! जिस मासूमियत से राजू ये पूछते हैं अनुपम खेर भी उतने ही प्यार से इसका जवाब देते हैं। फिर 200 रुपए उन्हें और थमा देते हैं और हैपी बर्थडे राजू बोलते हैं।
अनुपम खेर ने आदमी की ऐसे की मदद
कैप्शन में अनुपम खेर ने सारे वीडियो का सार लिखा और बताया कैसे उनके जन्मदिन पर कंघी खरीदना उनके लिए अच्छी शुरुआत हो सकता है। लोगों की सबसे बड़ी पूंजी उनके गुण होते हैं। कई बार आपके पास सब होकर भी कुछ नहीं होता है और कई बार कुछ नहीं होकर भी सबकुछ। आंखों में उज्ज्वल भविष्य के सपने संजोए राजू ने अपनी जिंदगी के कई पतझड़ यूंही गुजार दिए होंगे लेकिन अनुपम खेर से मुलाकात उनके जीवन में नया बसंत लेकर आएगी।