बी-टाउन में इन दिनों शादियों का सिलसिला जोरों पर है, और अब इस लिस्ट में मशहूर सिंगर अनुव जैन का नाम भी जुड़ गया है। अपनी गहरी और भावुक आवाज़ से लाखों दिलों को छूने वाले अनुव जैन ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड हृदि नारंग संग शादी रचा ली है। उन्होंने अपनी वेडिंग सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। शादी की इन झलकियों में अनुव और हृदि का रॉयल लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। जहां हृदि अपने ग्रैंड वेडिंग लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
वहीं अनुव की शेरवानी भी उन पर खूब जच रही है। फैंस इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और नए जोड़े को बधाइयां दे रहे हैं। अनुव और हृदि की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
दुल्हन हृदि का शानदार गुलाबी लहंगा
हृदि ने अपनी शादी के दिन गुलाबी रंग का भारी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा पहना, जिस पर थ्रेड वर्क और सितारे से डिजाइन किया गया था। लहंगे का अपर पोर्शन हल्का था, जबकि नीचे की कढ़ाई बहुत भारी थी। साथ ही, उन्होंने साइड प्लीट्स बनाकर दुपट्टा पहना, जो उनके लुक को और भी शानदार बना रहा था।
दूल्हे का गोल्डन शेरवानी लुक
दूल्हे अनुव ने अपनी शादी में गोल्डन शेरवानी पहनी, जिस पर सुनहरे सितारे डिज़ाइन किए गए थे। शेरवानी के साथ उन्होंने पिंक टच वाली शॉल को प्लीट्स में रखा, जो हृदि के गुलाबी लहंगे से मैच करता था।
प्री-वेडिंग लुक : शानदार शरारा और शेरवानी
हृदि के प्री-वेडिंग लुक की बात करें तो उन्होंने मेहरून कलर का शरारा पहना, जिसमें गोल नेकलाइन और फुल स्लीव्स थीं। दुपट्टा भी मैचिंग था, जिसमें किरण लेस से सुंदर टच दिया गया था। अनुव ने शेरवानी पहन कर उनका लुक कॉम्प्लीमेंट किया, जिससे ये जोड़ी और भी आकर्षक लग रही थी।
गोल्डन गर्ल के रूप में हृदि का लहंगा लुक
हृदि का गोल्डन लहंगा लुक बेहद क्लासी था, जिसमें सितारों से सजा कॉरसेट स्टाइल ब्लाउज था। इस लुक को उन्होंने नेट दुपट्टे और डायमंड जूलरी के साथ परफेक्ट किया। साथ ही, स्मोकी आईज और ब्लैक सूट-बूट में अनुव का लुक भी डैशिंग था।
अनुव जैन अपने असान और भावुक गानों के लिए जाने जाते हैं। उनके गाने प्यार, दिल टूटने और जिंदगी के एहसासों से जुड़े होते हैं। वे ज्यादातर एक्यूस्टिक गिटार का इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनकी धुनें बेहद सुकूनभरी लगती हैं। उनके मशहूर गानों में 'बड़ा पछताओगे,' 'गुल,' 'मौसम,' 'अलाग आशमान' और 'रिहा' शामिल हैं।