बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को अरुणाचल प्रदेश (Arunanchal Pradesh) के नामकरण की 50वीं सालगिरह के अवसर पर राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। अभिनेता ने तस्वीरें शेयर कर अरुणाचल प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया है। संजय दत्त ने ने आभार व्यक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर कीं हैं।
संजय दत्त के अलावा, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल मित्रा (Rahul Mittra) को भी ब्रांड एडवाइजर नियुक्त किया है। यह कदम अरुणाचल प्रदेश की 50 साल पूरे होने के गोल्ड जुबिली सेलिब्रेशन के मौके पर लिया गया है।
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और विधानसभा के स्पीकर पसांग सोना दोर्जी ने संजय दत्त और राहुल मित्रा को नियुक्त किए जाने की घोषणा की। इस मौके पर संजय और राहुल दोनों मौजूद थे जो मुंबई से एक प्राइवेट प्लेन से डिब्रूगढ़ पहुंचे और उसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए मेचुका घाटी में सोमवार दोपहर पहुंचे।
संजय दत्त ने तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा है कि अरुणाचल प्रदेश सरकार का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। राहुल मित्रा के साथ राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर मीडिया कैंपेन करने के लिए उत्साहित हूं। मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी और विधानसभा स्पीकर पासंग सोना जी इस भव्य स्वागत के लिए आप दोनों का धन्यवाद।
संजय दत्त द्वारा ये तस्वीरें शेयर करने के बाद ही उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है। अभिनेता को ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं। कोई उन्हें इस खास अवसर पर बधाई दे रहा है तो कुछ लोग उनकी बेहतर सेहत के लिए कामना कर रहे हैं।