Get App

संजय दत्त बने अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर, फिल्म निर्माता राहुल मित्रा होंगे ब्रांड एडवाइजर

संजय दत्त को अरुणाचल प्रदेश के नामकरण की 50वीं सालगिरह के अवसर पर ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2021 पर 11:17 AM
संजय दत्त बने अरुणाचल प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर, फिल्म निर्माता राहुल मित्रा होंगे ब्रांड एडवाइजर
संजय दत्त ने कहा कि ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने पर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को अरुणाचल प्रदेश (Arunanchal Pradesh) के नामकरण की 50वीं सालगिरह के अवसर पर राज्य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। अभिनेता ने तस्वीरें शेयर कर अरुणाचल प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया है। संजय दत्त ने ने आभार व्यक्त करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर कीं हैं।

संजय दत्त के अलावा, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता राहुल मित्रा (Rahul Mittra) को भी ब्रांड एडवाइजर नियुक्त किया है। यह कदम अरुणाचल प्रदेश की 50 साल पूरे होने के गोल्ड जुबिली सेलिब्रेशन के मौके पर लिया गया है।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और विधानसभा के स्पीकर पसांग सोना दोर्जी ने संजय दत्त और राहुल मित्रा को नियुक्त किए जाने की घोषणा की। इस मौके पर संजय और राहुल दोनों मौजूद थे जो मुंबई से एक प्राइवेट प्लेन से डिब्रूगढ़ पहुंचे और उसके बाद हेलिकॉप्टर के जरिए मेचुका घाटी में सोमवार दोपहर पहुंचे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें