Credit Cards

Shark Tank India: जानें क्या है शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अनुपम मित्तल की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Shark Tank India: नए बिजनेसमैन के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए नया रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने पूरे देश को अपने कॉन्सेप्ट के कारण प्रभावित किया है

अपडेटेड Feb 04, 2022 पर 10:01 AM
Story continues below Advertisement
Shark Tank India: जानें क्या है शार्क टैंक इंडिया के जज अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अनुपम मित्तल की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Shark Tank India: नए बिजनेसमैन के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए नया रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) ने पूरे देश को अपने कॉन्सेप्ट के कारण प्रभावित किया है। कई नए कारोबारियों के लिए अपने सपने पूरे करने का दरवाजा खोल दिया है। ये प्रोग्राम नई सोच और प्रोडक्ट को सामने लाने में नया प्लेटफॉर्म दे रहा है। ये 'बदलते भारत की नई सोच' का प्रतिनिधित्व करता है।

नए कारोबारी बिजनेस आइडिया को जजों के आगे रखते हैं। शो में अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, नमिता थापर, पीयूष बंसल, विनीता सिंह, गजल अलघ और अनुपम मित्तल 7 सदस्यों की जूरी है, जिन्हें निवेश प्राप्त करने के लिए नए कारोबारियों को प्रभावित करना होता है। पिचर्स को प्रभावित करना पड़ता है। शार्क टैंक इंडिया के सभी जज करोड़ों की संपत्ति के साथ काफी पढ़े-लिखे यानी एजुकेटेड हैं। आइए जानते हैं इनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में..

1. अशनीर ग्रोवर


BharatPe के प्रबंध निदेशक और सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से ग्रेजुएठ हैं। साथ ही IIM अहमदाबाद के पूर्व छात्र हैं। अश्नीर ग्रोवर को उनके ग्रेजुएशन दिनों के दौरान INSA लियोन के लिए एक एक्सचेंज छात्र के रूप में चुना गया था और कार्यक्रम के लिए 2002-2003 के दौरान INSA-ल्योन यूनिवर्सिटी फ्रांस गए थे।

2. नमिता थापर

पुणे में जन्मी एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने अपनी स्कूली शिक्षा शहर के एक स्कूल में पूरी की। बाद में उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री के साथ ICAI से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद नमिता ने एमबीए किया और ड्यूक यूनिवर्सिटी के फुक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से डिग्री हासिल की।

3 अमन गुप्ता

दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम से पढ़ाई करने वाले BoAt के सह-संस्थापक और सीएमओ अमन गुप्ता ने बाद में सीए करने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) अटेंड किया। उन्होंने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से फाइनेंस और स्ट्रैटजी में एमबीए किया है। उनका दूसरा एमबीए केलॉग ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट USA से है। उन्होंने यहां मैनेजमेंट और मार्केटिंग में MBA किया है।

4. विनीता सिंह

शुगर कॉस्मेटिक्स की संस्थापक और सीईओ विनीता सिंह ने IIT मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और IIM अहमदाबाद से MBA की पढ़ाई की है।

5. गजल अलघ

कॉस्मेटिक ब्रांड मम्माअर्थ की सह-संस्थापक और प्रमुख गजल अलघ ने पंजाब विश्वविद्यालय से BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) किया है।

6. अनुपम मित्तल

पीपल ग्रुप के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनके पास ऑपरेशन संचालन और स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री भी है।

7. पीयूष बंसल

लेंसकार्ट के संस्थापक और सीईओ पीयूष बंसल के पास मैकगिल यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल, कनाडा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री है। उनके पास IIM पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री भी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।