वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं। इस दमदार एक्शन थ्रिलर का निर्देशन कलीज ने किया है, जबकि फिल्म को जियो स्टूडियोज, एटली और सिने1 स्टूडियोज ने मिलकर प्रेजेंट किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें सलमान खान, सान्या मल्होत्रा और शीबा चड्ढा स्पेशल कैमियो करते नजर आएंगे, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा।
'बेबी जॉन' सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि इसमें इमोशन, थ्रिल और फैमिली ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। वरुण धवन के करियर की यह सबसे इंटेंस एक्शन फिल्म मानी जा रही है। यदि आप हाई-ऑक्टेन एक्शन और जबरदस्त परफॉर्मेंस के शौकीन हैं, तो 'बेबी जॉन' को मिस न करें!
फिल्म की कहानी डीसीपी सत्य वर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को बचाने के लिए अपनी मौत का नाटक करता है। एक खतरनाक राजनीतिज्ञ बब्बर शेर उसकी बेटी की जान का दुश्मन बना हुआ है। सत्य अपनी पहचान छुपाकर एक नई जिंदगी शुरू करता है, लेकिन जब उसके पुराने दुश्मन दोबारा सामने आते हैं, तो उसे अपने अतीत का सामना करना पड़ता है। अब सवाल ये है कि क्या वह अपने परिवार को बचा पाएगा, या फिर उसका सच दुनिया के सामने आ जाएगा?
एक्शन, इमोशन का परफेक्ट मैच
फिल्म के निर्माता एटली ने कहा की,"बेबी जॉन एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, इमोशन और शानदार परफॉर्मेंस का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलेगा। वरुण धवन ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन किया है, और फिल्म की कहानी दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी।"
'बेबी जॉन' में दिखेगा दमदार एक्शन
वरुण धवन इस फिल्म को अपने करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव मानते हैं। उनका कहना है,
"बेबी जॉन मेरे लिए बहुत खास फिल्म है, क्योंकि इसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकालकर कुछ नया करने का मौका दिया। यह सिर्फ फिजिकल चैलेंज नहीं था, बल्कि एक्टिंग के लिहाज से भी यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर था। एक्शन फिल्म को लीड करना हमेशा से मेरा सपना था, और जब मुझे एटली जैसे शानदार फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिला, तो मैंने इसे पूरी तरह से अपनाया। इस किरदार के लिए मैंने भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्शन आइकन्स से प्रेरणा ली है।"
दमदार एक्शन: वरुण धवन का अब तक का सबसे इंटेंस एक्शन अवतार।
इमोशनल कनेक्शन: पिता-बेटी के रिश्ते पर आधारित एक भावनात्मक कहानी।
शानदार स्टारकास्ट: कीर्ति सुरेश, वामिका गाबी, जैकी श्रॉफ और स्पेशल कैमियो में सलमान खान।
डायरेक्टर कलीज की मास्टरपीस: साउथ इंडस्ट्री के बेस्ट एक्शन स्टाइल के साथ बॉलीवुड का मेल।
अब उपलब्ध: फिल्म को अब प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखा जा सकता है।
अब इंतजार खत्म। बेबी जॉन को आज ही प्राइम वीडियो पर देखें और इस जबरदस्त एक्शन ड्रामा का मजा लें।