Bigg Boss 16 Winner: बिग बॉस सीजन 16 के विजेता के नाम का ऐलान हो चुका है। 23 साल के MC स्टैन ने प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। सलमान खान ने स्टैन को बधाई दी है। इनाम में रैपर को 31 लाख रुपये मिले हैं। इसके अलावा उन्हें एक जबरदस्त गाड़ी भी इनाम के तौर पर मिली है। स्टैन और शिव ठाकरे के बीच में कड़ी जंग देखने को मिली। फैंस को उम्मीद थी कि प्रियंका ये शो जीतेंगी, लेकिन ऐसी नहीं हुआ। शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप रहे।