Udit Narayan: बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सिंगर का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला फैन को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान 'किस' करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद से सिंगर की काफी आलोचना हुई थी।
हाल ही में सिंगर उदित नारायण 'द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज' की सक्सेस पार्टी में नजर आए थे। जहां पर पैपराजी ने सिंगर से कई सवाल किए।
'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में नजर आए सिंगर
किस विवाद के बीच सिंगर उदित नारायण "द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज" की सक्सेस पार्टी में गए थे। जहां पर पैपराजी ने मजाक में उदित नारायण से कहा, "सर, एक किस हो जाए।" इस पर सिंगर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और मुस्कुराकर कर वहां से चले गए। उदित का यह वीडियो रेडिट पर काफी वायरल हुआ है। वहीं इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे है।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट
वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा,"वह महिला घबराई हुई लग रही थी कि वह अचानक उसके पास आकर उसे किस कर सकता है!" जबकि दूसरे ने कहा, "जब तक उदित पैपराजी को पकड़कर उसकी इच्छा पूरी नहीं कर लेते, तब तक यह सब मजेदार और खेल है।" वहीं एक और यूजर ने लिखा," मुझे तो लगा कि वह बाहर जाते समय किसी को पकड़ ना लें।"
इन फीमेल सिंगर को भी कर चुके हैं किस
बता दें कुछ दिनों पहले एक कॉन्सर्ट में उदित नारायण "टिप टिप बरसा पानी" गाते हुए मंच के पास खड़ी महिला प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे। फोटो खिचवाने के बाद, सिंगर ने एक महिला फैन के होठों पर 'किस' कर दिया। इसके बाद सिंगर की काफी आलोचना हुई। इस वीडियो के सामने आने के बाद उदित के कई पुराने फुटेज भी सामने आए, जिसमें वह गायिका अलका याग्निक और श्रेया घोषाल जैसे महिला कलाकारों को किस करते हुए नजर आए थे।