Credit Cards

Udit Narayan: विवाद के बीच 'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में नजर आए उदित नारायण, लोगों ने किया मजेदार कमेंट

Udit Narayan: कुछ दिन पहले सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला फैन को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान 'किस' करते हुए दिखे थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सिंगर की काफी आलोचना हुई थी। हाल ही में वह 'द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे, जहां पैपराजी ने उनसे कई सवाल किए

अपडेटेड Feb 18, 2025 पर 9:25 AM
Story continues below Advertisement
Udit Narayan: हाल ही में सिंगर उदित नारायण 'द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज' की सक्सेस पार्टी में नजर आए

Udit Narayan: बॉलीवुड के फेमस सिंगर उदित नारायण पिछले काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर सिंगर का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह एक महिला फैन को लाइव कॉन्सर्ट के दौरान 'किस' करते हुए नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद से सिंगर की काफी आलोचना हुई थी।

हाल ही में सिंगर उदित नारायण 'द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज' की सक्सेस पार्टी में नजर आए थे। जहां पर पैपराजी ने सिंगर से कई सवाल किए।

'द रोशन्स' की सक्सेस पार्टी में नजर आए सिंगर


किस विवाद के बीच सिंगर उदित नारायण "द रोशन्स डॉक्यूमेंट्री सीरीज" की सक्सेस पार्टी में गए थे। जहां पर पैपराजी ने मजाक में उदित नारायण से कहा, "सर, एक किस हो जाए।" इस पर सिंगर ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और मुस्कुराकर कर वहां से चले गए। उदित का यह वीडियो रेडिट पर काफी वायरल हुआ है। वहीं इस वीडियो पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे है।

 

Paps got no chill says "Ek Kiss Hojaye" to Udit Narayan !! byu/IndianByBrain inBollyBlindsNGossip

लोगों ने किए मजेदार कमेंट

वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए कहा,"वह महिला घबराई हुई लग रही थी कि वह अचानक उसके पास आकर उसे किस कर सकता है!" जबकि दूसरे ने कहा, "जब तक उदित पैपराजी को पकड़कर उसकी इच्छा पूरी नहीं कर लेते, तब तक यह सब मजेदार और खेल है।" वहीं एक और यूजर ने लिखा," मुझे तो लगा कि वह बाहर जाते समय किसी को पकड़ ना लें।"

इन फीमेल सिंगर को भी कर चुके हैं किस

बता दें कुछ दिनों पहले एक कॉन्सर्ट में उदित नारायण "टिप टिप बरसा पानी" गाते हुए मंच के पास खड़ी महिला प्रशंसकों के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे। फोटो खिचवाने के बाद, सिंगर ने एक महिला फैन के होठों पर 'किस' कर दिया। इसके बाद सिंगर की काफी आलोचना हुई। इस वीडियो के सामने आने के बाद उदित के कई पुराने फुटेज भी सामने आए, जिसमें वह गायिका अलका याग्निक और श्रेया घोषाल जैसे महिला कलाकारों को किस करते हुए नजर आए थे।

Tabu: 'उसे देखकर मेरी आंखों में आंसू...', न्यासा को पहली बार देखकर कैसा था तब्बू का रिएक्शन?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।