SSR Death Case : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को चार साल से ज्यादा का वक्त गुजर गया है। वहीं अब बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 19 फरवरी को बंबई हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाले इस जनहित याचिका में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की आगे जांच की मांग की गई है। इस याचिका में शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे का नाम जोड़ा गया है और उनकी गिरफ्तारी व पूछताछ की अपील की गई है। दोनों मामलों को लेकर अब भी कई सवाल बने हुए हैं।