Get App

सुशांत सिंह राजपूत केस में फिर से होगी सुनवाई, याचिका में मुंबई के इस बड़े नेता का भी नाम

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने भरोसा जताया कि महाराष्ट्र की नई सरकार में उनके बेटे को इंसाफ मिल सकता है। उनका मानना है कि भले ही काफी समय बीत गया हो, लेकिन सच सामने आ सकता है। उन्होंने कहा कि, ' हम इतना कह सकते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की होगी। जो भी सच है, वह वहां के स्थानीय लोगों को मालूम होगा और अदालत में सामने आ ही जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 18, 2025 पर 5:58 PM
सुशांत सिंह राजपूत केस में फिर से होगी सुनवाई, याचिका में मुंबई के इस बड़े नेता का भी नाम
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में फिर से होगी सुनवाई

SSR Death Case : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को चार साल से ज्यादा का वक्त गुजर गया है। वहीं अब बॉलीवुड में बहुत ही कम समय में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 19 फरवरी को बंबई हाई कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होने वाले इस जनहित याचिका में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की आगे जांच की मांग की गई है। इस याचिका में शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे का नाम जोड़ा गया है और उनकी गिरफ्तारी व पूछताछ की अपील की गई है। दोनों मामलों को लेकर अब भी कई सवाल बने हुए हैं।

सुशांत के पिता ने कही ये बात 

हाल ही में एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के. सिंह ने भरोसा जताया कि महाराष्ट्र की नई सरकार में उनके बेटे को इंसाफ मिल सकता है। उनका मानना है कि भले ही काफी समय बीत गया हो, लेकिन सच सामने आ सकता है। उन्होंने कहा कि, 'पटना के लोगों को सच्चाई का अंदाजा जरूर होगा। हम इतना कह सकते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की होगी। जो भी सच है, वह वहां के स्थानीय लोगों को मालूम होगा और अदालत में सामने आ ही जाएगा।'

उन्होंने कानून पर अपना पूरा भरोसा जताते हुए कहा, "मुझे अदालत से पूरी उम्मीद है, सच जरूर सामने आएगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें