क्या बच्चे की चाह में दिलीप कुमार ने अस्मा से की थी गुपचुप शादी? सायरा बानो को धोखा देने का लगा आरोप, यहां जानें असलियत

Dilip Kumar and Saira Bano: दिग्गज दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार कभी बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर थे। काफी समय तक वह इसी पद पर रहे, जब तक कि उन्होंने 44 साल की उम्र में शादी नहीं कर ली। उनकी दुल्हन सायरा बानो थीं, जो उस समय सिर्फ 22 साल की थीं। हालांकि, अपनी शादी के 16 साल बाद इस कपल को एक बड़े संकट का सामना करना पड़ा जब दिलीप ने चुपके से दूसरी महिला अस्मा रहमान से शादी कर ली

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 7:39 PM
Story continues below Advertisement
Dilip Kumar and Saira Bano: दिलीप कुमार ने बताया था कि सायरा बानो ने गर्भावस्था के आठवें महीने में एक बच्चे को खो दिया था

Saira Banu Dilip Kumar Love Story: दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी साल 1966 में हुई थी। उस वक्त दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा सिर्फ 22 साल की थीं। उस समय दिलीप को 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' के रूप में जाना जाता था। उनकी शादी के तुरंत बाद मैगजीन और टैब्लॉयड कपल के बच्चों के बारे में अटकलें लगाने से खुद को नहीं रोक पाए। हालांकि, अपनी शादी के 16 साल बाद इस खूबसूरत कपल को एक बड़े संकट का सामना करना पड़ा जब दिलीप कुमार ने चुपके से दूसरी महिला अस्मा रहमान से शादी कर ली।

हालांकि, यह विवादित शादी महज 2 साल ही चली। जब ​​दिलीप कुमार ने 1982 में अस्मा से शादी की, तो इन अफवाहों को और बल मिला कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि "सायरा बच्चे को जन्म नहीं दे सकती थीं।" लेकिन दिवंगत अभिनेता के असलियत कुछ और थी। दिलीप कुमार ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में बताया था कि सायरा उनके बच्चे की मां बनने वाली थीं, लेकिन गर्भावस्था को पूरा नहीं कर सकीं।

"दिलीप कुमार द सब्सटेंस एंड द शैडो: एन ऑटोबायोग्राफी (Dilip Kumar The Substance And The Shadow: An Autobiography)" में दिलीप ने बताया कि जब उन्होंने अस्मा रहमान से शादी की, तो यह "गलत तरीके से पेश किया गया कि सायरा बच्चे को जन्म नहीं दे सकतीं।" लेकिन इसके बाद उन्होंने बताया कि 1972 में उन्हें और सायरा को बच्चा होने वाला था। उन्होंने कहा, "सच्चाई यह है कि 1972 में सायरा पहली बार प्रेग्नेंट हुईं थी। यह लड़का था ( जैसा की हमें बाद में पता चला)। आठवें महीने की प्रेग्नेंसी में सायरा को ब्लड प्रेशर की शिकायत हुई। इस दौरान पूर्ण रूप से विकसित हो चुके भ्रूण को बचाने के लिए सर्जरी करना संभव नहीं था। इस कारण दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। हमने इस नुकसान को भगवान की इच्छा के रूप में लिया।"


दिलीप कुमार के मुताबिक, इस घटना के बाद सायरा कभी मां नहीं बन सकीं। दिलीप ने बताया कि उनसे अक्सर पूछा जाता था कि क्या वे बच्चे नहीं होने से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि "अगर हमारे अपने बच्चे होते तो यह बहुत अच्छा होता। लेकिन यह हमारे लिए कोई कमी नहीं है।" उन्होंने कहा कि उनके कई भतीजे और भतीजियां हैं। वे उन सभी को अपने बच्चों की तरह देखते हैं।

दिलीप कुमार ने चुपके से अस्मा रहमान से शादी की थी। दिलीप कुमार ने चुपके से अस्मा रहमान से शादी की थी।

दिलीप ने आगे कहा कि सायरा हमेशा पारिवारिक समारोहों के दौरान पूरी तरह से तैयार रहती थी। उन्होंने कहा कि 'उनसे प्यार करना और उनसे प्यार पाना एवं जब उन्हें हमारी जरूरत होती है तो उनके लिए हमेशा मौजूद रहना अद्भुत है।"

ये भी बढ़ें- Ekta Kapoor: एकता कपूर पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज, 'गंदी बात' पर कानूनी पचड़े में फंसीं मशहूर प्रोड्यूसर

दिवंगत एक्टर ने उल्लेख किया कि अगर उनके अपने बच्चे होते, तो वे भी शायद उतने ही व्यस्त होते। उन्होंने कहा, "शायद अगर हमारे अपने बेटे या बेटियां होतीं, तो वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए दूर-दूर की जगहों पर चले जाते और हम उन्हें साल में एक या दो बार देख पाते।" दिलीप और सायरा जुलाई 2021 में अभिनेता के निधन तक विवाहित रहे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 21, 2024 7:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।