Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इस समय अपने दिल -लुमिनाटी टूर पर हैं। दिलजीत दोसांझ का दिल -लुमिनाटी टूर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचा रहे हैं। वहीं दिल -लुमिनाटी टूर के बीच में ही दिलजीत ने पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।
दिलजीत जल्द ही पंजाब में अपना एक और शो करने जा रहे हैं। पंजाब के लुधियाना में 31 दिसंबर को दिलजीत अपना कॉन्सर्ट करेंगे, जिसके टिकट आज से लाइव हो गए हैं।
लुधियाना में होगा अगला कॉन्सर्ट
बता दें कि लुधियाना में होने वाले इस कॉन्सर्ट के टिकट मंगलवार दोपहर 2 बजे से खुलेंगे। हालांकि, इवेंट का वेन्यू अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन इस बड़े इवेंट के टिकट आज से ही बुकिंग के लिए उपलब्ध हो गए हैं। गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्टूबर को दिल्ली से अपना दिल -लुमिनाटी टूर शुरू किया था, जो 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होने वाला था। बता दें कि दिलजीत दोसांझ की दिल -लुमिनाटी टूर ने देशभर के कई शहरों में आयोजित हुआ है। सिंगर के एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने हर कॉन्सर्ट को यादगार बना दिया है।
लुधियाना कॉन्सर्ट के टिकट कैसे बुक करें
दिलजीत दोसांझ के लुधियाना कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुक करने के लिए, Zomato ऐप में लॉगिन करें और लाइव सेक्शन में जाएं। होम पेज पर दिलजीत के कॉन्सर्ट का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करें, फिर अपनी टिकट कैटेगरी का चुनाव कर सकते हैं। इसके बाद पेमेंट कर करके आप दिलजीत के शो का टिकट बुक कर लेंगे। दिलजीत के इस कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत ₹5000 से ₹50000 के बीच है। जिसमें कई कैटेगरी है, फैंस अपने हिसाब से कॉन्सर्ट के लिए अपना टिकट बुक कर सकते हैं।
MIP लाउंज (स्टैंडिंग): 50000 रुपये
दिलजीत और एपी ढिल्लों विवाद
कुछ दिनों पहले दिलजीत दोसांझ एक अफवाह के चलते सुर्खियों में रहे, जिसमें उनके और एपी ढिल्लों के बीच सोशल मीडिया विवाद की खबरें थीं। दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों को उनके इंडिया टूर के लिए शुभकामनाएं दी थीं, जिस पर एपी ढिल्लों ने दावा किया कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है। इसके जवाब में दिलजीत ने शनिवार रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एपी ढिल्लों के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा, "मैंने तुम्हें कभी ब्लॉक नहीं किया। मेरी समस्या सरकार के साथ हो सकती है, कलाकारों के साथ नहीं।"