Varun Dhawan: एक्टर वरुण धवन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर इस समय अपनी फिल्म 'बेबी जॉन' के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने अपने को-स्टार कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट के साथ गलत व्यवहार करने के आरोपों पर सफाई दी है। जब एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान वरुण धवन आलिया भट्ट के गलत तरह से टच करते हुए नजर आ रहे थे और एक मैगजीन कवर शूट के दौरान कियारा के गाल पर किस करते हुए नजर आए थे।
इस घटना को लेकर पिछले कुछ सालों से एक्टर को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने यह भी कहा कि इन दोनों मौकों पर अभिनेत्रियां असहज दिख रही थीं।
कियारा के पर क्या बोले एक्टर
शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए वरुण धवन ने इन आरोपों पर खुलकर बात किया। एक्टर ने बताया, "मुझे खुशी है कि आपने यह सवाल किया। यह सब पहले से प्लान था। कियारा और मैंने दोनों ने उस क्लिप को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह एक डिजिटल कवर शूट के लिए था, जिसमें कुछ मूवमेंट और एक्शन की जरूरत थी, इसलिए हमने इसकी योजना बनाई।" वरुण ने यह भी कहा, "कियारा एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। यह पूरी तरह से योजनाबद्ध था। हालांकि, मैं मानता हूं कि जब चीजें प्लान नहीं होतीं, तो गलतफहमियां हो सकती हैं।"
वरुण धवन ने आगे कहा कि, एक इवेंट के दौरान उन्होंने मजाक में कियारा आडवाणी को पूल में धकेलने की कोशिश की थी, यह पहले से प्लान नहीं था। उस वक्त कियारा ने वरुण से उसे छोड़ने की गुजारिश की, जबकि वरुण ने उनको कमर से पकड़ रखा था। उन्होंने कहा, "मैंने यह जानबूझकर किया। यह सब मजाक में था। यह पहले से प्लान नहीं था। मुझे लगता है कि यह मेरा स्वभाव है।"
वरुण धवन ने आलिया भट्ट पर क्या कहा
वहीं आलिया भट्ट के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि एक्ट्रेस को छूना भी अनप्लान्ड था। उन्होंने कहा, "मैंने यह मस्ती में किया। यह फ्लर्टिंग नहीं थी। हम दोस्त हैं।" दोनों कलाकारों ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था और तब से हम दोनों दोस्त हैं। वरुण धवन और आलिया भट्ट एक साथ बद्रीनाथ की दुल्हनिया, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और कलंक जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
वरुण धवन इस समय बेबी जॉन की रिलीज की तैयारी में काफी व्यस्त हैं। यह फिल्म तमिल फिल्म थेरी की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें थलपति विजय मुख्य भूमिका में थे। बेबी जॉन में वरुण मुख्य भूमिका में हैं। वरुण के अलावा इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। सलमान खान भी फ़िल्म में विशेष भूमिका में नजर आएंगे। कलीज द्वारा निर्देशित यह फिल्म इस साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।