Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में डाले गए मतों की शुक्रवार (14 नवंबर) को होने वाली गणना के लिए राज्य के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना की व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे। मतगणना को लेकर पटना पुलिस हाई अलर्ट पर है। पूरे बिहार में 16 नवंबर तक चुनाव आचार संहिता लागू रहेगा। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
चुनाव आयोग ने कहा कि मतगणना के दौरान कानून-व्यवस्था को बनाए रखना सबसे पहली प्राथमिकता होगी। अधिकारियों ने बताया कि मतगणना केंद्र से 100 मीटर के अंदर किसी भी राजनीतिक दल, उम्मीदवारों का समूह, अन्य व्यक्ति और 4 या 4 से अधिक लोगों का मजमा लगाना बैन है। एएन कॉलेज मतगणना केंद्र परिसर और उसके बाहर 141 मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए हैं।
चुनाव आयोग ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों से पटना पुलिस सख्ती से निपटेगी। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और एसडीपीओ को सख्त निर्देश दिए गए है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था पर पूरा फोकस करें। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बिहार में 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए छह और 11 नवंबर को दो चरणों में हुए चुनाव में 67.13 प्रतिशत का ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी व्यवस्था कर दी गई है। मतगणना 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में, उनके साथ तैनात 243 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में और उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंटों की मौजूदगी में कराई जाएगी।"
ECI ने कहा, "कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाए गए हैं। प्रत्येक पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक ऑब्जर्वर तैनात रहेगा। उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक गणना एजेंट भी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।" मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू होगी।
बयान में कहा गया, "निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी। जबकि ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे शुरू की जाएगी।" एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और बिहार पुलिस के पर्याप्त जवानों की तैनाती पूरे राज्य में की गई है, ताकि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।"
उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर से भेजी गई 106 कंपनियां भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई हैं। एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि मतदान में उपयोग किए गए ईवीएम और वीवीपैट को दोहरी लॉक व्यवस्था वाले स्ट्रांग रूम में सील कर सुरक्षित रखा गया है।
उन्होंने कहा, "मतगणना केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। अंदरूनी सुरक्षा घेरा सीएपीएफ के हवाले है, जबकि बाहरी परिधि की सुरक्षा राज्य पुलिस के जिम्मे है। इसके अलावा 24×7 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और अन्य सुरक्षा उपाय भी लागू किए गए हैं।"