साल 2002 में आई फिल्म राज आपको याद ही होगी। रिलीज होने के इतने साल बाद भी यह फिल्म लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है। इस हॉरर फिल्म में डिनो मोरिया और बिपाशा बसु लीड रोल में थे। दोनों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। डिनो मोरिया और बिपाशा बसु ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था, लेकिन 'राज' फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था। हाल ही में फिल्म रिलीज होने के 23 साल एक इंटरव्यू इस बात का खुलासा खुद डिनो मोरिया ने किया है।
पिंकविला से बात करते हुए डिनो मोरिया ने बताया कि 'राज' फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका और बिपाशा का ब्रेकअप हो रहा था। यह फैसला उन्होंने खुद लिया था क्योंकि उनके बीच कुछ इश्यू थे। उन्होंने यह भी बताया कि बिपाशा को इस स्थिति से निपटने में बहुत मुश्किल हो रही थी और ब्रेकअप के तुरंत बाद उनके लिए राज की शूटिंग करना आसान नहीं था। वहीं बिपाशा को डेली सेट पर दुखी रहती थी। जिसकी में केयर करता हूं उसको इस तरह से देखना मेरे लिए काफी मुश्किल था।
हमने अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की थी
डिनो मोरिया ने आगे कहा, हमने कई बार अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश की लेकिन यह ठीक नहीं हो पा रहा था। जिसके बाद हमें अलग होने का फैसला लेना पड़ा। डिनो मोरिया ने बताया कि एक-दूसरे से अलग होना आसान नहीं था, लेकिन यह जरूरी था। दोनों के लिए यह वक्त मुश्किल था पर उन्हें इस बात का यकीन था कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। उन्होंने कहा, "वह समय बहुत मुश्किल था, लेकिन मैंने हमेशा माना है कि वक्त के साथ सब ठीक हो जाता है।"
डिनो मोरिया ने आगे बताया कि, कुछ समय बाद उनके बीच की दूरियां खत्म हो गईं और वे अच्छे दोस्त बन गए। उन्होंने कहा, "ब्रेकअप के बाद लोगों में काफी गुस्सा और इमोशन होता हैं, लेकिन वक्त के साथ सब समझ आ जाता है कि वह एक पल था। हम दोनों एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं इसलिए कम से कम दोस्त तो बने रह सकते हैं।"
बता दें डिनो मोरिया और बिपाशा बसु की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी। फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 1996 में उन्होंने एक-दूसरे को डेटिंग करना शुरू किया और 2002 में फिल्म राज की शूटिंग के दौरान उनका रिश्ता खत्म हो गया।