Gaurav Taneja: फ्लाइंग बीस्ट के नाम मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। गौरव तनेजा अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते है। गौरव तनेजा और उनकी पत्नी ऋतु राठी के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं, लेकिन हाल ही में ऋतु ने इंफ्लुएंसर के तौर पर काम छोड़ने का फैसला किया। एक इवेंट में गौरव ने बताया कि जब ऋतु ने उन्हें यह फैसला बताया तो वह हैरान हो गए थे।
पत्नी के सोशल मीडिया से दूरी पर गौरव ने क्या कहा
आईआईटी दिल्ली में इंटरप्रेन्योर अजहर इकबाल से बातचीत में गौरव तनेजा ने अपनी पत्नी के सोशल मीडिया से दूरी बनाने के फैसले पर भी बात की। गौरव तनेजा ने कहा, "जब ऋतु ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला लिया तो वे हैरान रह गए।" उन्होंने ऋतु से कहा, "तुम अपनी प्रोफाइल बर्बाद कर रही हो।" इस पर रितु ने जवाब दिया, "क्या सिर्फ बड़ा बैंक बैलेंस ही सफलता की पहचान है? मैं अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहती हूं, वे बड़े हो रहे हैं और मैं उनके साथ रहना चाहती हूं। इसके अलावा, मैं एक पायलट भी हूं और इसी में खुश हूं।"
हर किसी के लिए सफलता अलग होती है
गौरव ने आगे कहा, "ऋतु एक मशहूर इंफ्लुएंसर थीं। सोशल मीडिया पर उनके 20 लाख फॉलोअर्स थे, लेकिन उन्होंने खुद ही यह सब छोड़ने का फैसला किया। अब वह सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं और कभी-कभी ही पोस्ट डालती हैं।" उन्होंने आगे कहा, "हम सभी पर एक जैसा सफलता का नियम नहीं लगा सकते। हर किसी को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक है। कामयाबी के लिए हफ्ते में 90 घंटे काम करना जरूरी नहीं।"
पिछले साल एक वीडियो हुआ था वायरल
पिछले साल प्रेमानंद गोविंद शरण की सभा में ऋतु राठी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने अकेले बेटियों की परवरिश और धोखे की बात की थी। इससे उनकी शादी को लेकर अफवाहें फैलने लगीं। हालांकि, गौरव और ऋतु ने इन खबरों को गलत बताते हुए कहा कि वीडियो को गलत तरीके से लिया गया है। गौरव और रितु की शादी 2016 में हुई थी और उनके दो बच्चे, कियारा और पीहू हैं।