सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर नैंसी त्यागी उस समय और चर्चा में आ गईं, जब उन्होंने खुद के बनाए हुए कपड़े पहनकर कान्स (Cannes) के रेड कारपेट पर चहलकदमी की थी। अब उनकी उपलब्धियों में एक और नगीना जुड़ गया है और वह एक मशहूर ज्वैलरी ब्रांड का चेहरा बन गई हैं। इसका खुलासा नैंसी त्यागी ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए किया है। नैंसी त्यागी के ढाई लाख यानी 25 लाख फॉलोअर्स हैं और ये सभी नैंसी त्यागी को बधाईयां दे रहे हैं। नैंसी को कैरटलेन (Caratlane) ने अपना चेहरा बनाया है।
Caratlane में दिखी Nancy Tyagi की आभा
नैंसी ने एक इंस्टा पोस्ट में लिखा कि कैरटलेन में अपना चेहरा देखकर उनका दिल कृतज्ञता और भावना से भर गया। उन्होंने आगे लिखा कि यह उनकी जिंदगी के हर कदम, हर संघर्ष और हर तरह के समर्थन का खूबसूरत रिमाइंडर है। कैरटलेन में उनकी तस्वीर के साथ लिखा है कि कान्स में मेरी एंट्री मेरी कठिन मेहनत का परिणाम थी और यह नेकलेस मेरा रिवार्ड है। इस कैप्शन और तस्वीर के साथ नैंसी को कंटेंट क्रिएटर और डिजाइनर बताया गया है।
बॉलीवुड से भी मिल चुकी है तारीफ
नैंसी त्यागी ने 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में खुद का सिला हुआ गाउन पहनकर इतिहास रच दिया था। नैंसी के मुताबिक उन्होंने 20 किग्रा का जो पिंक गाउन पहना था, वह 30 दिन में तैयार हुआ था और उसमें 1000 मीटर कपड़ा लगा था। नैंसी को खुद से सिली ड्रेस पर सोनम कपूर, ईशा गुप्ता, देवोलीना भट्टाचार्य और अर्जुन कपूर से भी वाहवाही मिल चुकी है। इसके अलावा कान फिल्म फेस्टिवल जैसे बड़े मंच पर हिंदी बोलने को लेकर भी नैन्सी की खूब सराहना हुई है। नैंसी इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं और वह खुद के बनाए कपड़े पहनकर वीडियोज-फोटोज अपलोड करती हैं।