Sanam Teri Kasam Re-Release: सिनेमाघरों में पिछले कुछ महीनों से पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का दौर चल रहा है। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी रही है जो पहले तो फ्लॉप रहीं पर दोबारा रिलीज होने पर उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की है। सिनेमाघरों में लैला-मजनू और तुम्बाड जैसी फिल्मों के बाद अब इन दिनों सनम तेरी कसम को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। बता दें साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'सनम तेरी कसम' भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटी है।
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की यह फिल्म अपनी री-रिलीज से फिर से चर्चा में आ गई है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को दुबारा से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।
अब तक फिल्म ने कमाए इतने करोड़
7 फरवरी 2025 को दुबारा से सिनेमाघरों में रिलीज 'सनम तेरी कसम' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'बदमाश रवि कुमार' और 'लवयापा' जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी 'सनम तेरी कसम' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4 करोड़ और दूसरे दिन 5 करोड़ की कमाई की, जिससे कुल कलेक्शन 9 करोड़ पहुंच गया। यह इसकी पहली रिलीज की कुल कमाई का लगभग आधा है, जिससे यह सबसे सफल री-रिलीज में शामिल हो गई है।
साल 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 8 करोड़ रुपये कमा पाई थी, लेकिन इस बार सिर्फ दो दिनों में ही इसने यह आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म में इंदर (हर्षवर्धन राणे) और सरस्वती (मावरा होकेन) के सफर को दिखाया गया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार मावरा होकेन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म दोनों कलाकारों की पहली हिंदी फिल्म थी और अब दोबारा रिलीज होने पर भी इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है।