Sanam Teri Kasam Re-Release: बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम का जलवा बरकरार, 2 दिन में तोड़ा अपना ही पुराना रिकॉर्ड

Sanam Teri Kasam: रोमांटिक फिल्म सनम तेरी कसम री-रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। दोबारा रिलीज के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। महज दो दिनों में ही फिल्म ने अपने पुराने लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। आइए जानते हैं हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म री-रिलीज के बाद कितनी कमाई की है

अपडेटेड Feb 09, 2025 पर 2:49 PM
Story continues below Advertisement
सनम तेरी कसम 7 फरवरी 2025 को दुबारा से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है

Sanam Teri Kasam Re-Release: सिनेमाघरों में पिछले कुछ महीनों से पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का दौर चल रहा है। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी रही है जो पहले तो फ्लॉप रहीं पर दोबारा रिलीज होने पर उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई भी की है। सिनेमाघरों में लैला-मजनू और तुम्बाड जैसी फिल्मों के बाद अब इन दिनों सनम तेरी कसम को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। बता दें साल 2016 में रिलीज हुई रोमांटिक ड्रामा 'सनम तेरी कसम' भी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटी है।

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की यह फिल्म अपनी री-रिलीज से फिर से चर्चा में आ गई है। यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को दुबारा से सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है।

अब तक फिल्म ने कमाए इतने करोड़


7 फरवरी 2025 को दुबारा से सिनेमाघरों में रिलीज 'सनम तेरी कसम' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'बदमाश रवि कुमार' और 'लवयापा' जैसी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही है। राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी 'सनम तेरी कसम' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4 करोड़ और दूसरे दिन 5 करोड़ की कमाई की, जिससे कुल कलेक्शन 9 करोड़ पहुंच गया। यह इसकी पहली रिलीज की कुल कमाई का लगभग आधा है, जिससे यह सबसे सफल री-रिलीज में शामिल हो गई है।

क्या है फिल्म की कहानी

साल 2016 में रिलीज हुई सनम तेरी कसम फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 8 करोड़ रुपये कमा पाई थी, लेकिन इस बार सिर्फ दो दिनों में ही इसने यह आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म में इंदर (हर्षवर्धन राणे) और सरस्वती (मावरा होकेन) के सफर को दिखाया गया है। इस फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार मावरा होकेन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं। इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यह फिल्म दोनों कलाकारों की पहली हिंदी फिल्म थी और अब दोबारा रिलीज होने पर भी इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है।

Salman Khan: अरबाज और मलाइका के अलग होने पर सलमान खान ने कही ये बात, भतीजे अरहान को दी फैमिली टिप्स

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 09, 2025 2:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।