Salman Khan: सलमान खान ने अपने भतीजे अरहान खान के यूट्यूब चैनल 'डंब बिरयानी' के पॉडकास्ट में बतौर गेस्ट शामिल हुए। इस पॉडकास्ट में बॉलीवुड के भाईजान ने करियर से लेकर ब्रेकअप पर खुलकर बात की। इसके साथ ही एक्टर ने प्यार, जिंदगी और अपने भतीजे के माता-पिता अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक पर भी बात की। सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं सलमान खान ने क्या कहा
ब्रेकअप से कैसे जल्दी कैसे उबरे
सलमान खान ने अरहान खान को ब्रेकअप के बाद जल्दी से आगे बढ़ने की सलाह दी। सलमान ने कहा, "ब्रेकअप के बाद रोकर इसे खत्म करो, फिर बाहर आकर बस ये कहो 'क्या हो रहा है?'।" इसके अलावा, उन्होंने गलतियां स्वीकार करने और माफी मांगने की अहमियत भी बताई। सलमान ने कहा, "अगर आप गलती करें तो बिना हिचकिचाए माफी मांगें और धन्यवाद बोलें।" वहीं रिश्ते में धोखा मिलने पर सलमान खान ने कहा, "अगर आपको धोखा मिले, चाहे आपने सालों उस रिश्ते में बिताए हों तो आपको सिर्फ 30 सेकंड में उस रिश्ते को छोड़ने की हिम्मत दिखानी चाहिए। उसे खत्म कर दो और इस तरह सोचो कि यह छह महीने पहले हुआ था, ताकि दर्द कम हो सके।"
अरबाज-मलाइका के तलाक पर क्या बोले सलमान
अरहान खान के माता-पिता के तलाक के बारे में बात करते हुए सलमान खान ने पॉडकास्ट में कहा, "अरहान ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है। खासकर अपने माता-पिता के तलाक के बाद अब तुमको खुद पर भरोसा करके अपने दम पर आगे बढ़ना होगा। एक दिन तुमको अपनी खुद की फैमिली बनानी होगी और इसके लिए तुम्हें काफी मेहनत करनी होगी।" सलमान ने कहा, "आज के समय में परिवार के साथ समय बिताना बहुत जरूरी है। परिवार का एक मुखिया होना चाहिए, जिसका सम्मान सभी को करना चाहिए।" अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने 1998 में शादी की थी, लेकिन शादी के 19 साल बाद 2017 में उनका तलाक हो गया।
सलमान खान ने अरहान को दी ये सलाह
सलमान खान ने अरहान को अपने लक्ष्य पर पूरी तरह फोकस करने की एडवाइस देते हुए कहा कि, "जो करना है, वही करो। चाहे थकान हो, बीमारी हो या नींद की कमी हो, अगर कोई लक्ष्य है तो उसे हासिल करने के लिए मेहनत करते रहो।" साथ ही सलमान ने यह भी कहा कि, "जहां इज्जत नहीं है, वहां बैठने का कोई फायदा नहीं है।"