Arshad Warsi: जानें, कैसे अरशद वारसी और उनकी पत्नी ने YouTube के माध्यम से शेयरों में की हेराफेरी? SEBI ने की बड़ी कार्रवाई

SEBI ने कहा कि इस मामले में अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का लाभ कमाया, जबकि उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपये का लाभ हुआ है। सेबी को इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि टीवी चैनल साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों के मूल्य में कुछ कंपनियों द्वारा हेराफेरी की जा रही है। इसके अलावा ये इकाइयों कंपनी के शेयर निकाल भी रही हैं

अपडेटेड Mar 03, 2023 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
SEBI ने कहा कि इस मामले में अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का लाभ कमाया, जबकि उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपये का लाभ हुआ है

बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी (Maria Goretti) सहित 44 अन्य को YouTube चैनलों पर भ्रामक वीडियो अपलोड करके दो कंपनियों के शेयर की कीमतों में हेरफेर करने के मामले में एक साल के लिए सिक्योरिटीज मार्केट (Securities Market) से प्रतिबंधित कर दिया गया है। पीटीआई के मुताबिक, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने गुरुवार को अभिनेता अरशद वारसी, उनकी पत्नी मारिया गोरेटी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स सहित 31 संस्थानों को सिक्योरिटीज मार्केट में कारोबार करने से प्रतिबंधित कर दिया है। नियामक ने यह कदम यूट्यूब चैनल पर निवेशकों को कंपनी के शेयर खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के मामले में उठाया है।

कंपनी के जिन प्रमोटरों को सिक्योरिटीज मार्केट से प्रतिबंधित किया गया है उनमें श्रेया गुप्ता, गौरव गुप्ता, सौरभ गुप्ता, पूजा अग्रवाल और वरुण एम शामिल हैं। इसके अलावा नियामक ने यूट्यूब चैनल पर भ्रामक वीडियो डालने के बाद इन कंपनियों को हुए गैरकानूनी लाभ के 41.85 करोड़ रुपये भी जब्त करने का आदेश दिया है।

अभिनेता ने की 29 लाख की कमाई


SEBI ने कहा कि इस मामले में अरशद वारसी ने 29.43 लाख रुपये का लाभ कमाया, जबकि उनकी पत्नी को 37.56 लाख रुपये का लाभ हुआ है। सेबी को इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि टीवी चैनल साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों के मूल्य में कुछ कंपनियों द्वारा हेराफेरी की जा रही है। इसके अलावा ये इकाइयों कंपनी के शेयर निकाल भी रही हैं।

शिकायत में आरोप लगाया गया था कि गुमराह करने वाली सामग्री के साथ ये वीडियो यूट्यूब पर निवेशकों को ‘लालच’ देने के लिए डाले गए थे। इसके बाद, SEBI ने अप्रैल-सितंबर, 2022 के दौरान इस मामले की जांच की। जांच में यह तथ्य सामने आया कि अप्रैल से जुलाई मध्य, 2022 के दौरान साधना के शेयरों के मूल्य और मात्रा में काफी उछाल देखने को मिला।

जुलाई, 2022 के दूसरी पखवाड़े के दौरान साधना के बारे में झूठे और भ्रामक वीडियो दो यूट्यूब चैनल ‘द एडवाइजर (The Advisor)’ और ‘मनीवाइज (Moneywise)’ पर डाले गए। इन वीडियो के बाद साधना के शेयर की कीमत और मात्रा में भारी उछाल देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- Ratan Tata से लेकर अजीम प्रेमजी तक! ये हैं भारत के सबसे बड़े दानवीर, देखें शीर्ष परोपकारी उद्योगपतियों की लिस्ट

इस अवधि में कुछ प्रमोटर्स शेयरधारकों, साधना के महत्वपूर्ण प्रबंधन स्तर पर बैठे लोगों और नॉन-प्रमोटर शेयरहोल्डर्स ने बढ़े मूल्य पर शेयरों की बिकवाली की और मुनाफा कमाया। एक गुमराह करने वाले वीडियो में तो दावा किया गया था कि अदाणी ग्रुप द्वारा साधना ब्रॉडकॉस्ट का अधिग्रहण किया जाएगा।

अरशद वारसी का बयान

अरशद वारसी ने एक ट्वीट में कहा, 'कृपया जो कुछ भी आप समाचार में पढ़ रहे हैं उस पर विश्वास न करें। मारिया और मेरी स्टॉक के बारे में जानकारी शून्य है। हमने सलाह ली और शारदा में निवेश किया, और कई अन्य लोगों की तरह हमारी सारी मेहनत की कमाई खो दी।'

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Mar 03, 2023 2:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।