बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपनी पहली पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) से तलाक लेने के बाद से गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ काफी दिनों से रिलेशनशिप मे हैं। ऋतिक और सबा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं। कपल जब भी साथ में स्पॉट होता है तो हमेशा पैपराजी को पोज देता है। हाल ही में सबा को एयरपोर्ट पर ऋतिक को 'किस' करते हुए देखा गया था, जब वह एक फिल्म Fighter की शूट के लिए जा रहे थे। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक न्यूज पोर्टल ने दावा किया है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद (Hrithik Roshan and Saba Azad Marriage) इस साल के आखिरी में शादी करने वाले हैं।
न्यूज पोर्टल के मुताबिक, ऋतिक नवंबर 2023 में सबा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। @BollywoodKiNews के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दावा किया गया है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद नवंबर 2023 में शादी करने जा रहे हैं! हालांकि, मनीकंट्रोल इस खबर की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। इसके अलावा, इस बारे में ना ही ऋतिक रोशन की तरफ से कुछ कहा गया है और ना ही सबा आजाद की तरफ कोई प्रतिक्रिया सामने आई है।
इससे पहले, BollywoodLife की एक रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि ऋतिक "एक बार फिर" शादी करने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ऋतिक रोशन का परिवार इस रिश्ते से खुश है, क्योंकि उन्हें लगता है कि सबा उनके लिए बिल्कुल "सही विकल्प" हैं।
रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि ऋतिक और सबा एक बहुत ही अच्छे स्पेस में हैं। उनके परिवारों ने खुशी-खुशी और पूरे दिल से ऋतिक के बच्चों के साथ उनके रिश्ते को स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं।
ऋतिक रोशन को आखिरी बार पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी 'विक्रम वेधा' में देखा गया था, जिसमें सैफ अली खान, रोहित सराफ और राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में थी। वह दीपिका पादुकोण के साथ एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'फाइटर' में दिखाई देंगे। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। दूसरी ओर सबा आजाद ने हाल ही में रॉकेट बॉयज़ सीज़न दो (Rocket Boys season two) की शूटिंग पूरी की है।