Credit Cards

PM Modi 75th Birthday: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से फोन पर की बात, 75वें जन्मदिन की दी बधाई

PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (16 सितंबर) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कॉल और बधाई के लिए धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया

अपडेटेड Sep 16, 2025 पर 11:27 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi 75th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई के लिए धन्यवाद दिया

PM Modi 75th Birthday: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (16 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। इस दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार (17 सितंबर) को 75 साल के हो जाएंगे। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके 75वें जन्मदिन पर फोन कॉल और बधाई के लिए धन्यवाद दिया। बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लिया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को एक 'दोस्त' बताया। उन्होंने कहा कि दोनों नेता भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। 

पीएम मोदी ने X पर लिखा, "मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह, मैं भी भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं। हम यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में आपकी पहल का समर्थन करते हैं।"


इससे पहले अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि उसके मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच और भारत के वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर हुई बातचीत सकारात्मक रही। भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने कहा कि दोनों पक्षों ने नई दिल्ली में आयोजित एक-दिवसीय बैठक के दौरान व्यापार वार्ता के अगले कदमों पर चर्चा की।

व्यापार समझौते पर दोनों देशों के बीच अब तक पांच दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं। जबकि 25-29 अगस्त को प्रस्तावित छठा दौर ऊंचे आयात शुल्क लगाए जाने के बाद टाल दिया गया था। यह वार्ता ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों ने सीमा टैरिफ से जुड़े आपसी मतभेदों को कम करने और संबंधों में आई गिरावट को थामने की कोशिशें तेज की हैं।

अगस्त में दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिया था। इसमें 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ भी शामिल है, जो भारत के रूसी कच्चे तेल की खरीद को लेकर लगाया गया था।

ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: सरदार के गेट-अप से लेकर व्हाइट हाउस के पहले दौरे तक...देखें- पीएम मोदी की दुर्लभ तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 1950 में 17 सितंबर के दिन ही हुआ था। उनको 26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। पांच बरस बाद 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीता और उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत की। 9 जून 2024 को उन्होंने लगातार तीसरे कार्यकाल के लिे प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उसके बाद पीएम मोदी पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति हो गए हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।