Hrithik Roshan Birthday: जब पत्नी सुजैन से अलग होना ऋतिक को पड़ा था भारी, तलाक के बाद दिए थे 300 करोड़ से ज्यादा की एलिमनी!

Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन आज अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं। ऋतिक रोशन को उनके शानदार एक्टिंग के साथ बेहतरीन डांस के लिए भी जाना जाता हैं। ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से शादी की थी। शादी के 14 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। इनका तलाक देश के सबसे महंगे तलाकों में से एक माना जाता है

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 8:15 AM
Story continues below Advertisement
Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन आज 51 साल के हो गए है, एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके पर्सनल लाइफ के बारे में

Hrithik Roshan Birthday: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक है। ऋतिक न केवल अपनी एक्शन और रोमांटिक फिल्मों के लिए बल्कि अपनी बेहतरीन फिटनेस और यूनिक डांस स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। एक्टर इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम और चार्मिंग स्टार्स में से एक भी माने जाते हैं। ऋतिक ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। साल 2000 में 'कहो ना... प्यार है' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋतिक अक्सर अपने प्रोफेशन लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं।

आज यानी 10 जनवरी को एक्टर अपना अपना 51वां बर्थडे मना रहे हैं। 10 जनवरी 1974 को ऋतिक रोशन का जन्म मुंबई में फिल्म निर्देशक राकेश रोशन और पिंकी रोशन के घर में हुआ था। ऋतिक ने 'गुजारिश', 'जिदगी ना मिलेगी दोबारा', 'अग्निपथ', क्रिस और 'काबिल' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया है। इसके साथ ही ऋतिक और सुजैन खान का तलाक भी काफी चर्चा में रहा था। एक्टर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में।

ऋतिक रोशन और सुजैन खान का तलाक


ऋतिक रोशन और सुजैन खान ने साल 2000 में शादी की थी। इस दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। ऋतिक और सुजैन की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे, लेकिन उनको झटका तब लगा जब यह पता चला की कपल अपने 14 साल की शादी को खत्म करने का फैसला किया। साल 2014 में दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया। ऋतिक और सुजैन का तलाक काफी सुर्खियों में रहा था।

देश के सबसे महंगे तलाक में से एक! 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह देश के सबसे महंगे तलाकों में से एक था। कहा जाता है कि सुजैन ने 400 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की थी, लेकिन मामला 380 करोड़ रुपये में सुलझाया गया। हालांकि, बाद में ऋतिक रोशन ने इन खबरों का खंडन किया था। ऋतिक रोशन और सुजैन खान के रेहान और ऋदान दो बेटे हैं। एक दूसरे से तलाक लेने के बाद भी ऋतिक और सुजैन अच्छे दोस्त है। अक्सर दोनों एक साथ नजर आते हैं। वहीं मीडिया रिपोट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन अभी सबा आजाद को डेट कर रहे हैं।

OTT release: इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में और सीरीज, जानें क्या है खास

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 10, 2025 8:15 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।