International Emmy Awards 2024: भारत में कब और कहां देखें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स शो? जानें डेट और टाइम समेत सभी डिटेल्स

52nd International Emmy Awards: 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स शो सोमवार, 25 नवंबर, 2024 को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किए जाएंगे। इसकी मेजबानी भारतीय एक्टर-कॉमेडियन वीर दास करेंगे। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस प्रसिद्ध शो का होस्ट करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 6:23 PM
Story continues below Advertisement
International Emmy Awards: स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास न्यूयॉर्क में सोमवार को आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार-2024 के होस्ट होंगे

52nd International Emmy Awards: 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स शो सोमवार (25 नवंबर, 2024) को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित किए जाएंगे। इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (IATAS) द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित इवेंट का हर साल सभी को इंतजार रहता है। 2024 के अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, भारत, फ्रांस सहित 21 देशों के 56 नॉमिनीज शामिल होंगे। बयान के अनुसार, यह कार्यक्रम सोमवार, 25 नवंबर को अमेरिका में आयोजित होगा। जबकि भारत में मंगलवार, 26 नवंबर को स्ट्रीमिंग होगा।

स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता वीर दास न्यूयॉर्क में सोमवार को आयोजित होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार-2024 के होस्ट होंगे। सांस्कृतिक संगठन इंडो-अमेरिकन आर्ट्स काउंसिल (आईएएसी) ने शनिवार को प्रतिष्ठित सुंदरम टैगोर गैलरी में एक विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया। इसमें 'द नाईट मैनेजर' के नामांकन का सम्मान किया गया। साथ ही शो के संचालक और निर्देशक संदीप मोदी और निर्माता दीपक धर सहित इसकी टीम की सराहना की गई।

कब और कहां देखें लाइव?


52वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 25 नवंबर को न्यूयॉर्क शहर के न्यूयॉर्क हिल्टन मिडटाउन में आयोजित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम सोमवार शाम 5 बजे से रात 11 बजे (EST) तक प्रसारित होगा। जबकि भारत में दर्शक मंगलवार, 26 नवंबर को तड़के 3:30 बजे से सुबह 9:30 बजे (IST) तक लाइव देख सकते हैं। अवॉर्ड्स शो iemmys.tv पर ग्लोबल स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होंगे। 52वें अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार के लिए 14 कैटेगरीज में नॉमिनीज हुए हैं।

भारत को भी काफी उम्मीद

निर्देशक संदीप मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार समारोह में भारत और भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए बहुत बड़ा सम्मान है। संदीप मोदी की टेलीविजन सीरीज 'द नाईट मैनेजर' को एमी पुरस्कार की ड्रामा सीरीज के लिए नामित किया गया है।

'द नाईट मैनेजर' में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला जैसे कलाकार अहम किरदारों में हैं। 'द नाईट मैनेजर' इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा आयोजित इस पुरस्कार समारोह में 14 कैटेगरीज में भारत की ओर से यह एकमात्र फिल्म शामिल है।

ये भी पढ़ें- संभल हिंसा को लेकर अखिलेश यादव समेत सपा सांसदों ने ओम बिरला से की मुलाकात

संदीप मोदी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कार में भारत और भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करना हमारे शो के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे उम्मीद है कि हम यह पुरस्कार जीतेंगे और पुरस्कार समारोह में दुनिया भर के भारतीय प्रशंसकों के इस प्यार और विश्वास का बदला चुकाएंगे।" उन्होंने कहा, "न्यूयॉर्क में हमारे भारतीय समुदाय और आईएएसी परिवार द्वारा इतनी गर्मजोशी से स्वागत किया जाना अत्यंत उत्साहवर्धक है।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Nov 25, 2024 6:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।