Justine Bieber New Delhi Show 18 October 2022: कनाडा के सिंगर Justine Bieber के फैंस के लिए बड़ी खबर है। जस्टिन बीबर जल्द ही भारत में शो करने वाले हैं। 'Justice World Tour' वापिस आ गया है। भारत में परफॉर्म करने के लिए जो तारीख तय की गई थी, जस्टिन उसी तारीख पर परफॉर्म करेंगे। इंडिया टूर में वह नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) में 18 अक्टूबर 2022 को परफॉर्म करेंगे। ये टिकट फैंस बुक माई शो पर बुक कर सकते हैं। टिकट की कीमत 4,000 रुपये से शुरू है।
जस्टिन बीबर ने पहले अपने शो को हेल्थ कारणों से टाल दिया था। उन्हें रामसे हंट सिंड्रोम का पता चला था, जिसके कारण उनके चेहरा आंशिक रूप से पैरालाइज्ड हो गया था। अब वह जल्द ही भारत में परफॉर्म करेंगे। 'बेबी' और 'लेट मी लव यू' जैसे मशहूर गाने वाले सिंगर जस्टिन बीबर 'जस्टिस वर्ल्ड टूर' को फिर से शुरू करेंगे। इस टूर के तहत वह यूरोप के कई देशों, एशिया, मिडिल ईस्ट, आस्ट्रेलिया जैसे देशों में परफॉर्म करेंगे।
जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट - इंडिया डेट
जस्टिन बीबर 18 अक्टूबर को नई दिल्ली में परफॉर्म करेंगे।
इंडिया में कहां करेंगे परफॉर्म – दिल्ली के स्टेडियम
वह दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN Stadium) में परफॉर्म करेंगे।
जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट – टिकट की बुकिंग
जस्टिन बीबर के शो की बुकिंग BookMyShow India ऐप पर कर सकते हैं।
जस्टिन के कॉन्सर्ट की कीमत
जस्टिन बीबर के शो की टिकट की कीमत 4,000 रुपये से शुरू है।