हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जान से मारने की धमकियां मिली है। कंगना की फिल्म इमरजेंसी के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें सिर कलम करने की धमकी दी जा रही है। इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कंगना ने महाराष्ट्र के डीजीपी के साथ ही हिमाचल और पंजाब की पुलिस को टैग किया है और उनसे मदद की मांग की है। बता दें कि 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। रिलीज से पहले इस फिल्म पर जमकर विवाद हो रहा है।
धमकी देने वालों ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "आप अपनी पिक्चर रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी है। लाफा तो आपने खा लिया। मैं एक बहुत ही गर्वित भारतीय हूं। अगर मैं आपको अपने देश और अपने महाराष्ट्र में कहीं भी देखूंगा, तो मैं यह सिर्फ एक सिख और एक गर्वित मराठी के तौर पर ही नहीं कह रहा हूं, बल्कि मेरे सभी हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाई भी आपका चप्पलों से स्वागत करेंगे।"
वीडियो में एक अन्य शख्स को कहते हुए सुना जा सकता है, "इतिहास को बदला नहीं जा सकता। अगर वे फिल्म में सिखों को आतंकवादी के रूप में चित्रित करते हैं, तो फिर याद रखना जिसकी फिल्म कर रही है उसका क्या सीन हुआ था। याद रखें कि सतवंत सिंह और बेअंत सिंह कौन थे। जो हमें उंगली करते हैं, वो उंगली ही चटका देते हैं हम... अगर हम सर कटवा सकते हैं तो सर काट भी सकते हैं।"
सोशल मीडिया यूजर्स का आया रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो आने के तुरंत बाद कई यूजर्स ने कंगना की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। एक यूजर ने लिखा, "हमारे देश में क्या हो रहा है? लोग खुलेआम भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की जान को धमकी दे रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने भारत का इतिहास चित्रित किया है। क्या भारत की आयरन लेडी की कहानी बताना गलत है, जिन्हें देश के सबसे मजबूत प्रधानमंत्रियों में से एक माना जाता है? कृपया अपनी सुरक्षा बढ़ाएं। हम वास्तव में आपकी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं।"