हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को जान से मारने की धमकियां मिली है। कंगना की फिल्म इमरजेंसी के रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें सिर कलम करने की धमकी दी जा रही है। इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कंगना ने महाराष्ट्र के डीजीपी के साथ ही हिमाचल और पंजाब की पुलिस को टैग किया है और उनसे मदद की मांग की है। बता दें कि 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। रिलीज से पहले इस फिल्म पर जमकर विवाद हो रहा है।