कन्नड़ एक्ट्रेस और DGP की बेटी रान्या राव सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार, ₹12 करोड़ का गोल्ड बरामद
Ranya Rao arrested: पुलिस महानिदेशक (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) रामचंद्र राव की बेटी और कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 3 मार्च को केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से 12 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 14.8 किलोग्राम सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया
Ranya Rao arrested: एक्ट्रेस कथित तौर पर अपने कपड़ों में छिपाकर दुबई से सोना लाई थीं
Ranya Rao arrested: राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव के पास से 12 करोड़ रुपये से अधिक का 14.8 किलोग्राम सोना बरामद किया है। अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार 3 मार्च की रात गिरफ्तारी के बाद अभिनेत्री को आर्थिक अपराध अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रान्या राव डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन) के रामचंद्र राव की बेटी हैं।
अधिकारियों के अनुसार रान्या राव एमिरेट्स की उड़ान से दुबई से यहां पहुंचीं थीं। उनकी अक्सर होने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर निदेशालय की नजर थी। अधिकारियों ने बताया कि वह कथित तौर पर अपने कपड़ों में छिपाकर सोना लाई थीं। डीआरआई अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर रान्या को रोका और तलाशी ली। इस दौरान उनके शरीर से बंधी बेल्ट में सोने की छड़ें और 800 ग्राम सोने के आभूषण मिले। इसके बाद उसे 4 मार्च को आर्थिक अपराधों के लिए विशेष अदालत में पेश किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
माणिक्य, पटकी और वाघा जैसी कन्नड़ एवं तमिल फिल्मों में काम कर चुकीं रान्या पर बेंगलुरु एयरपोर्ट के माध्यम से संचालित एक बड़े तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा होने का संदेह है। गिरफ्तारी के बाद डीआरआई अधिकारियों ने उसके बेंगलुरु स्थित आवास पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रान्या अपनी लगातार अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के कारण निगरानी में थी। हाल के महीनों में दुबई की 10 से अधिक यात्राएं कीं।
खाड़ी में उसकी कई छोटी अवधि की यात्राओं को देखने के बाद अधिकारियों को संदेह हुआ। उसे रोकने के लिए डीआरआई की एक टीम तैनात की गई। KIA एयरपोर्ट पहुंचने पर उसने सुरक्षा जांच को दरकिनार करने का प्रयास किया। अपनी हिरासत के बाद रान्या ने कथित तौर पर दावा किया कि उसे ब्लैकमेल किया गया और सोने की तस्करी करने के लिए मजबूर किया गया। अधिकारी वर्तमान में चल रही जांच के हिस्से के रूप में इस दावे की पुष्टि कर रहे हैं।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए डीजीपी के रामचंद्र राव ने अपनी बेटी की हरकतों से खुद को अलग कर लिया है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "रान्या ने चार महीने पहले पब और माइक्रोब्रूवरी डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट जतिन हुक्केरी से शादी की थी। शादी के बाद से वह हमसे मिलने नहीं आई है। हमें उसके या उसके पति के कारोबार के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह खबर हमारे लिए बहुत बड़ा झटका और निराशा लेकर आई है। उसने हमें निराश किया है। अगर कोई गलत काम हुआ है, तो कानून अपना काम करेगा।"