बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) बुधवार को ट्विटर पर देश की राष्ट्रीय भाषा को लेकर आपस में भिड़ गए। कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड और हिंदी भाषा को लेकर कहा कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा (राष्ट्रभाषा) नहीं रही है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में स्ट्रगल कर रहा है, जबकि साउथ इंडस्ट्री पहले से सफल रही है। उन्होंने कहा कि आज हम जो फिल्म बना रहे हैं वह हर जगह पसंद की जा रही हैं।