Get App

साउथ एक्टर किच्चा सुदीप बोले- 'हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है', बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का जवाब हुआ वायरल

किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड और हिंदी भाषा को लेकर कहा कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2022 पर 12:39 PM
साउथ एक्टर किच्चा सुदीप बोले- 'हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है', बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन का जवाब हुआ वायरल
सुदीप के बयान पर अभिनेता अजय देवगन भड़क गए

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) और साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) बुधवार को ट्विटर पर देश की राष्ट्रीय भाषा को लेकर आपस में भिड़ गए। कन्नड़ स्टार किच्चा सुदीप ने बॉलीवुड और हिंदी भाषा को लेकर कहा कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा (राष्ट्रभाषा) नहीं रही है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड पैन इंडिया फिल्में बनाने में स्ट्रगल कर रहा है, जबकि साउथ इंडस्ट्री पहले से सफल रही है। उन्होंने कहा कि आज हम जो फिल्म बना रहे हैं वह हर जगह पसंद की जा रही हैं।

दरअसल, उन्होंने यह बयान KGF-2 की शानदार सफलता के बारे में बात करते हुए एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था। 14 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म साउथ समेत हिंदी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। सुदीप के इस बयान पर अभिनेता अजय देवगन भड़क गए और ट्विटर पर सुदीप को टैग करते हुए ऐसा जोरदार जवाब दिया है जो वायरल हो गया है।

दोनों अभिनेताओं में वार-पलटवार

अजय देवगन ने ट्विटर पर लिखा, 'किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यूं रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें