Sonu Nigam: बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सोनू निगम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो कोलकाता के कॉन्सर्ट का है। वीडियो में सिंगर किसी पर नाराज होते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
सोनू निगम का ये नया वीडियो 10 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक फैन शेयर किया है। सिंगर के फैन ने इस वीडियो को शेयर जो उनके कोलकाता के कॉन्सर्ट में मौजूद थे। इस वीडियो में यह पूरी घटना कैद हो गई।
वायरल हो रहे इस वीडियो में मंच से सोनू निगम ने यह कहते सुनाई देते हैं कि, "अगर खड़ा ही होना है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ यार! प्लीज बैठो...मेरा बहुत समय जा रहा है, जल्दी से बैठ जाओ! नहीं तो आपका कट-ऑफ टाइम आ जाएगा। बाहर निकलो, इस जगह को खाली छोड़िए!" सिंगर को इस तरह से देख कर हर कोई हैरान था। उनका अंदाज सख्त था, लेकिन वह समय बर्बाद न करने की जल्दी में भी थे।
इस घटना पर लोगों ने दिया रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है कि सिंगर उन दर्शकों पर नाराज हो गए जो लगातार खड़े होकर शो में बाधा डाल रहे थे। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कहा, "मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण सोनू सर को खुद बीच में आना पड़ा, यह बहुत शर्मनाक है।" दूसरे यूजर ने कहा, "उन्हें खुद भीड़ और सुरक्षा संभालनी पड़ी, क्योंकि मैनेजमेंट बहुत खराब था।" वहीं एक और यूजर ने कहा, "गुस्सा भी इतना सुर में!"
सोनू निगम ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर बताया कि लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनकी पीठ में तेज ऐंठन हो गई थी। उन्होंने कहा, "ऐसा लगा जैसे रीढ़ में सुई चुभ रही हो, जरा सा हिलने से दर्द और बढ़ जाता था।"