Shubhdeep MooseWala: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। शुभदीप का पहला बर्थडे दिवंगत सिद्धू मूसेवाला की मनसा स्थित हवेली पर मनाया गया। इस खास मौके पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे। अपने पहले जन्मदिन पर शुभदीप ने काले रंग का कुर्ता और गुलाबी पगड़ी पहनी थी।
केक काटते समय शुभदीप की मां चरण कौर ने उनको गोद में लिया हुआ था, जबकि पिता बलकौर सिंह भी उनके पास खड़े थे। वहीं छोटे मूसेवाला की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
शुभदीप ने मनाया अपना पहला बर्थडे
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की मौत के करीब 22 महीने बाद मार्च 2024 में उनके माता-पिता को एक बेटे शुभदीप का जन्म हुआ। इस खुशी की खबर देते हुए उनके पिता बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि लाखों शुभचिंतकों की दुआओं से उन्हें शुभदीप का जन्म हुआ है। उन्होंने बताया कि परिवार पूरी तरह स्वस्थ है और सभी शुभचिंतकों का प्यार और आशीर्वाद मिलने के लिए वे आभारी हैं।
होली के दिन सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप मूसेवाला की एक प्यारी सी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। शेयर की गई तस्वीर में शुभदीप ने सफेद कुर्ता-पायजामा, पारंपरिक जूते और नीली पगड़ी पहनी थी, जिसमें वह काफी क्यूट दिख रहें थे। शुभदीप के चेहरे पर होली के रंग भी लगे हुए थे। परिवार को देखकर शुभदीप की हंसी ने फैंस का दिल खुश कर दिया। शुभदीप की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।