Rajpal Yadav In Prayagraj: राजपाल यादव, भारतीय सिनेमा के फेसम कॉमेडियन और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन रोल करके दर्शकों को खूब हंसाया है। हाल ही राजपाल यादव, हिट फिल्म एक्टर भूल भुलैया-3 में नजर आए थे और दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था। वहीं इन सबके बीच राजपाल यादव, महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुंचे, जहां वो फिल्मों से दूर आध्यात्मिक अंदाज में नजर आए।
प्रयागराज में एक्टर ने मेला प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचकर अधिकारियों से भी मुलाकात की। एक्टर इस बार महाकुंभ में 2020 में ब्रह्मलीन हुए दद्दा स्वामी के पुण्य स्मृति में उनके शिष्य, बड़े बेटे अनिल की नेतृत्व में इस बार महाकुंभ में एक बड़ा यज्ञ करने की योजना बना रहे हैं।
प्रयागराज पहुंचे राजपाल यादव
प्रयागराज में पहुंचने के बाद राजपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,"वे अपने पूज्य गुरु दद्दा स्वामी की पुण्यतिथि पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए हैं। दद्दा स्वामी जी ब्रह्मलीन 2020 में हो गए थे और उनकी पुण्य स्मृति में उनके शिष्य, बड़े बेटे अनिल की अगुवाई में इस बार महाकुंभ में एक बड़ा यज्ञ करने जा रहे हैं। राजपाल यादव ने आगे कहा कि, वे 2002 से कुंभ और महाकुंभ के दौरान इस पवित्र स्थान पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और उन्हें विश्वास है कि 2025 का महाकुंभ विश्व कल्याणकारी साबित होगा।"
महाकुंभ को लेकर कही ये बात
राजपाल यादव ने मेला प्रशासन, प्रेस, व्यवस्थापकों और मेला कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इनकी वजह से यह महाकुंभ सफल होगा। उन्होंने वैश्विक समुदाय का आवाहन किया कि वे इस महाकुंभ में शामिल हों। यहां उपस्थित श्रद्धालु बिना एक-दूसरे को जाने-समझे मां गंगा के तट पर निरंतर तपस्या करते हैं। लोग यहां से अध्यात्म और कल्पवास की इस भूमि से जितनी श्रद्धा रखते हैं उसी मुताबिक लाभ प्राप्त करते हैं। एक्टर ने आगे कहा कि इस अवसर को अपने लिए सौभाग्य बताया और आशा व्यक्त की कि आने वाले युवा, जो सिनेमा जगत में कदम रखना चाहते हैं, इस अध्यात्म की भूमि से बहुत कुछ सीखेंगे। उनका मानना है कि जो युवा यहां से प्रेरणा लेकर जाएंगे। वे अपने कर्म के प्रति समर्पित रहेंगे और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
राजपाल यादव ने पूरे वैश्विक समुदाय को इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने और मेला के आनंद का अनुभव करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे महाकुंभ प्रशासन के बनाए नियमों के अनुसार चलें जिससे आयोजन सफलतापूर्वक पूरा हो सके।