Mirzapur 3 Review: मिर्जापुर-3 में कालीन नहीं, गुड्डू पंडित का है 'भौकाल', फैंस को आ रही 'मुन्ना भैया' की याद, जानें कैसी है कहानी

Mirzapur season 3 review: 'मिर्जापुर सीजन 3' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा समेत कई अन्य कलाकार शामिल हैं। नया सीजन उत्तर प्रदेश के अराजक शहर में सत्ता संघर्ष और बदला लेने की प्यास पर आधारित है। 'मिर्जापुर सीजन 3' के लिए उत्साह साफ दिख रहा है

अपडेटेड Jul 05, 2024 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
Mirzapur season 3 review: मिर्जापुर-3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो चुका है

Mirzapur season 3 review: 'मिर्जापुर' का तीसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर आ चुका है। ऐसे में फैंस इसको देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। ट्रेलर सामने आने के बाद से ही फैंस 'मिर्जापुर 3' का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आसान शब्दों में समझें तो अगर 'मिर्जापुर' पहले सीजन में आग की लपटें उठ रही थीं और 'मिर्जापुर 2' की घातक चमक इधर-उधर टिमटिमा रही थी, तो 'मिर्जापुर 3' में जलते हुए अंगारे हैं जो कभी-कभार ही भड़कते हैं। आज यानी 5 जुलाई को 'मिर्जापुर 3' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुका है। हालांकि, सोशल मीडिया पर मिर्जापुर को दर्शकों से ठंडी प्रतिक्रिया मिली है।

'मिर्जापुर सीजन 3' में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा समेत कई अन्य कलाकार शामिल हैं। नया सीजन उत्तर प्रदेश के अराजक शहर में सत्ता संघर्ष और बदला लेने की प्यास पर आधारित है। 'मिर्जापुर सीजन 3' के लिए उत्साह साफ दिख रहा है। फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही सीरीज का प्रीमियर हुआ, सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने अपने विचार साझा करने शुरू कर दिए।

फिल्म की कहानी


'मिर्जापुर 3' की कहानी सीजन-2 के आखिरी से ही शुरू होती है। मुन्ना त्रिपाठी (दिव्येंदु) को मारकर और उनके पिता पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) को हटाकर गुड्डू पंडित (अली फजल) ने खुद को मिर्जापुर का बाहुबली घोषित कर दिया है। अब वो पूर्वांचल की गद्दी पर राज करना चाहता है। हालांकि, उसके रास्ते में सबसे बड़ा रोड़ा जौनपुर का शरद शुक्ला (अंजुम शर्मा) और कुछ अन्य बाहुबली हैं। 'मिर्जापुर 3' में गुड्डू भैया (अली फजल) और लेडी डॉन गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) को मिर्जापुर की गद्दी पर कब्जा करने के बाद अपनी नई शक्ति का आनंद लेते हुए दिखाया गया है। इस बीच, कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी द्वारा अभिनीत) को अपने बेटे मुन्ना (दिव्येंदु) के खोने का शोक मनाते हुए दिखाया गया है।

गोलू शुक्ला अब पहले से अधिक आक्रामक और निर्दयी हो गई है। वह गुड्डू पंडित की राइट हैंड बनकर दूसरे सीजन की तरह गैंगवार में उनका साथ देती है। जौनपुर का बाहुबली शरद शुक्ला गुड्डू को हटाकर मिर्जापुर की भी गद्दी पर कब्जा करना चाहता है। इसके लिए वो मुन्ना भैया की विधवा पत्नी यूपी की मुख्यमंत्री माधुरी यादव (ईशा तलवार) को अपना साझेदार बनाता है। माधुरी यूपी से बाहुबलियों का खात्मा करना चाहती है। इसके लिए वो बाहुबलियों को ही अपना हथियार बनाती है। सीजन 3 के मध्य में जेपी यादव की भी जोरदार एंट्री होती है।

क्यों देखें फिल्म?

सीजन-3 में गैंगस्टरबाजी का मजा ले रहे गुड्डू पंडित मिर्जापुर की गद्दी का मिजाज संभाल पाएंगे या नहीं? उनका दाहिना हाथ गोलू का मकसद पूरा होगा या नहीं? जौनपुर के माफिया शरद शुक्ला पूर्वांचल पर पर कब्जा कर अपने पापा का सपना पूरा कर पाएंगे या नहीं? मौत के मुहाने से लौट रहे कालीन भैया का भौकाल अब मिर्जापुर में बना रहेगा या नहीं? इन सभी सवालों का जवाब आपको फिल्म देखने के बाद ही मिलेगा।

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम पर उनके फैन को लगा 50,00000 रुपए का चूना, जानिए क्या है पूरा मामला

'मुन्ना भैया' को लेकर फैंस निराशा

'मिर्जापुर 3' में दिव्येंदु द्वारा निभाए गए प्यारे किरदार 'मुन्ना भैया' की अनुपस्थिति ने कई प्रशंसकों को निराश किया है। एक फैंस ने लिखा, "मुन्ना त्रिपाठी मिर्जापुर को आगे बढ़ा रहे थे। उनके बिना मिर्जापुर 3 अधूरा लगता है"। एक अन्य यूजर ने दुख जताया, "सीजन 3 में बहुत कुछ गायब है। इसमें पहले और दूसरे सीजन का जादू नहीं है। इस बार मुन्ना की पूरी तरह से कमी खल रही है।" 'मिर्जापुर 3' में लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत' के एक्टर जितेंद्र कुमार की कैमियो भी है, जो एक दिलचस्प क्रॉसओवर पेश करता है जो कहानी को समृद्ध करता है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 05, 2024 11:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।