Natasa Stankovic separation from cricketer Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पाड्या और उनकी पत्नी और मॉडल नताशा स्टेनकोविक ने अलग होने का फैसला किया है। दोनों ने आज 18 जुलाई को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। लंबे समय से दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, अब यह साफ हो गया है कि उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का निर्णय लिया है। दोनों ने कहा कि यह उनके लिए एक "कठिन निर्णय" था और उन्होंने बताया कि वे अपने 3 वर्षीय बेटे अगस्त्य का साथ मिलकर पालन-पोषण करना जारी रखेंगे।